नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....

नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....
नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....
नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....
नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....

नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि.....

बालोद - जिला मुख्यालय स्थित नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर चौक तक सड़क निर्माण में देरी होने पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी पर भड़के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि।इन पदाधिकारियों द्वारा गड्ढे युक्त सड़क को भरने के लिए मुरुम डालने कहा गया लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा बातों को नजर अंदाज कर गड्डो को नही भरा गया।जिसके कारण इस मार्ग में आने जाने वाले लोग गिरकर दुर्धटना का शिकार हो रहे है। जमीन विवाद व किसानों के विरोध के कारण जगन्नाथपुर तक सड़क नवनिर्माण कार्य बंद कर दिया गया हैं। नयापारा से जगन्नाथपुर तक 10.40 किमी सड़क नौ मीटर चौड़ा करने के लिए पिछले साल फरवरी में शासन की ओर से 8.13 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। लेकिन पीएमजीएसवाई के आदेश पर निर्माण एजेंसी ने काम की शुरुआत कर दी थी, लेकिन कुछ माह कार्य प्रारभ करने बाद बंद कर दी गई हैं। क्योंकि किसान आपत्ति कर रहे हैं। आपत्ति यह कि निजी जमीन आ रही है। जमीन अधिग्रहण के दावों के बीच क्षेत्र के 8-10 किसानों ने पीएमजीएसवाई के अफसरों को लिखित आवेदन दिया है कि हमारी निजी जमीन भी आ रही है। लिहाजा विभाग ने निर्णय लिया है कि दोबारा नापजोख व मार्किंग कर शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा। यूं कहे कि जमीन अधिग्रहण होने के बाद दोबारा सीमांकन व नापजोख करने की नौबत आ रही है। गड्ढे में तब्दील हो गया हैं सड़क

बता दे कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की,बधमरा से सुंदरा जगन्नाथपुर तक 6 किमी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है,इस मार्ग की सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है, 4 माह पहले ग्राम नेवारीकला रेत खदान प्रारभ हुआ था,जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो हाइवा व टेक्टर की आवाजाही होने से सड़क की हालत काफी दयनीय होकर दलदल में तब्दील हो गई है, सकरे सड़क में लगातार भारी वाहनों की आवाजाही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उक्त मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण खासे परेशान हो गए हैं। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेंढकी बधमरा से सुंदरा जगन्नाथपुर तक 6 किमी जाने वाली सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई हैं। विभाग द्वारा अब तक किसी भी प्रकार पेच वर्क कार्य नही किया गया हैं जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश का पानी खस्ताहाल सड़क में पानी भर गया था। जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेंढकी बधमरा से सुंदरा जगन्नापुर जाने वाली मार्ग काफी जर्जर हो गई हैं।सड़क पूरी तरह से उखड़ गई हैं और अधिकाश जगहों में सड़क पूरी तरह से गायब हो गई हैं। गड्ढे में भरा जाए मुरुम

ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई हैं।चलने लायक सड़क ही नही बचा है।सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो गया हैं और टेंडर भी हो गया हैं विभागीय प्रक्रिया के कारण सड़क निर्माण में विलंब हो रहा हैं।सड़क में जगह जगह गड्ढे होने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हम खुद दो से तीन बार बालोद आना जाना करते है।हम विभाग से मांग करते है कि यदि काम मे विलंब है तो कम से कम गड्डो में मुरुम भर जाए ताकि चलने की स्थिति बन जाए।विभागीय अधिकारियों को बार बार हमारे नेताओं द्वारा बोला गया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही की गई हैं। अधिकारियों से चर्चा करने पर कहते हैं काम हो रहा हैं विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कहने को कुछ रह नही गया हैं।कई बार अधिकारियों से चर्चा करने पर काम हो रहा है कह कर बोला जाता हैं।हमारा मांग हैं कि सड़क के गड्डो में मुरुम और चिप्स डालकर भरा जाए ताकि आने जाने वाले लोगो को परेशानी न हो ।काम का सेग्सन हो गया काम तो पूरा होना ही हैं।इस सबंध में विधायक से चर्चा किए थे,जिस पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। रेत की गाड़ी चलाने से सड़क हुआ बदहाल मेढ़की निवासी श्रीकांत भारद्वाज ने कहा कि इस मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ो हाईवा वाहनों की आवाजाही होती हैं जिसके कारण सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई हैं।इस मार्ग चलने वाले मोटरसाइकल चालक फिसलकर दुर्धटना का शिकार हो रहे है।शासन से हम मांग करते है कि उबड़ खाबड़ गड्ढे में मुरुर डालकर भरा जाए जिससे लोगो को आने जाने में सुविधा हो। राशि स्वीकृत होने के बाद एजेंसी ने काम शुरू कर दी है, कई स्थानों में जमीन विवाद की स्थिति बन रही हैं, जिसके लिए पटवारियों व आरआई के माध्यम से नापजोख की गई हैं।

सुनील नामदेव EE PMGSY BALOD

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460