कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित संचालित करने दिए निर्देश देखें पूरी खबर

कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित संचालित करने दिए निर्देश देखें पूरी खबर
कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित संचालित करने दिए निर्देश देखें पूरी खबर

कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित संचालित करने दिए निर्देश देखें पूरी खबर

बालोद//कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण महत्वपूर्ण कार्य है, जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित रूप से संचालित करें। महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों) व चिन्हांकित बीस बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य के सुव्यवस्थित संचालन में सभी विभागों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 01 मार्च 2021 से वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों) व चिन्हांकित बीस बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण जिला चिकित्सालय बालोद व स्वास्थ्य संचय अस्पताल बालोद में प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को टीकाकरण सत्र स्थल पर आधार कार्ड, इलेक्ट्राल फोटो, आईडेन्टिटी कार्ड (ईपीक), पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, एन.पी.आर.कार्ड, पेंशन दस्तावेज(फोटो सहित) में से एक पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है, जिसके माध्यम से हितग्राही की पहचान की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 45 से 59 वर्ष के मध्य वाले को-मार्बिड हितग्राहियों को एमसीआई रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के द्वारा निर्धारित प्रारूप (भारत शासन द्वारा जारी गाइडेंस नोट फॉर कोविन 2.0 में संलग्न प्रपत्र 1 ;ठद्ध ) में जारी प्रमाण पत्र को कोविन 2.0 में अद्यतन करना होगा अथवा प्रमाण पत्र की हार्ड कापी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों के पंजीकरण हेतु तीन प्रक्रियाएॅ हैं :- स्व पंजीकरण-हितग्राहियों द्वारा 01 मार्च 2021 से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पोर्टल, एप में सरकारी तथा निजी अस्पताल जो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में प्रदर्शित होंगे। साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध स्लॉट (तिथि व समय) भी प्रदर्शित होंगे। हितग्राही अपनी सुविधा अनुसार कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर तिथि व समय का चयन कर सकते हैं। सत्र स्थल पर पंजीकरण - हितग्राही कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन कर कोविड-19 टीकाकरण करा सकते हैं। फैसेलिटेटेड को हार्ड पंजीकरण-जिलों द्वारा लक्षित हितग्राहियों को मितानिन, ए.एन.एम., नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्वसहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मोबीलाईज किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण पश्चात् समस्त हितग्राहियों को कोविन 2.0 पर डिजिटल क्यू.आर. कोड आधारित प्रोविजनल/फाईनल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जावेगा। यह प्रमाण पत्र एस.एम.एस. द्वारा प्राप्त लिंक से भी डाउन लोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पतालो में कोविड-19 टीकाकरण बिना किसी शुल्क के किया जाएगा, परन्तु निजी अस्पतालों में अधिकतम राशि 100 रूपए सर्विस शुल्क तथा 150 रूपए वैक्सीन हेतु अर्थात इस प्रकार कुल राशि 250 रूपए प्रति हितग्राही प्रति डोज लिया जाएगा। यह शुल्क हितग्राही द्वारा देय होगा। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में छह पी.एम.जे.ए.वाय. इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों (शहीद अस्पताल, पुष्पा अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, ज्योति अस्पताल विकासखण्ड डौण्डी तथा स्वास्थ्य संचय अस्पताल व सागर अस्पताल विकासखण्ड बालोद) में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजन की सहमति दी गई है। कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गन्ना फसल का क्षेत्र विस्तार की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने धान फसल के अतिरिक्त अन्य फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण हेतु प्लानिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्हेंने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय आदि से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और शेष प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. बालोद आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा ऋषिकेश तिवारी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. गुरूर अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सिल्ली थामस, प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान और सुब्रत प्रधान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि मौजूद थे।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460