जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू... पूरी खबर CGNEWSPLUS 24 पढ़िये

जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू... पूरी खबर CGNEWSPLUS 24 पढ़िये
जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू... पूरी खबर CGNEWSPLUS 24 पढ़िये
जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू... पूरी खबर CGNEWSPLUS 24 पढ़िये

जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू... पूरी खबर CGNEWSPLUS 24 पढ़िये

बालोद :- कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बताया कि जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ आज से शुरू हो गया है। वर्तमान में यह उत्पाद जिला मुख्यालय में आकांक्षा टावर स्थित सुमीत बाजार के ग्रोसरी स्टोर में उपलब्ध है। कलेक्टर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में निर्मित गौठान व चारागाहों को विभिन्न आजीविका संवर्धन केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाॅ संचालित कराया जा रहा है। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, एलोवेरा साबुन, अगरबत्ती, हर्बल गुलाल, दोना पत्तल, मशरूम उत्पादन, मसाला निर्माण, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन आदि शामिल है। इससे ग्रामीणों को गाॅव में ही अतिरिक्त आमदनी का स्त्रोत प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में स्वसहायता समूहों आदि द्वारा निर्मित वस्तुओं को बेहतर मूल्य एवं बाजार उपलब्ध कराने हेतु ‘‘बालोद बाजार‘‘ के ब्रांड नाम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्थानीय उत्पाद के तहत विभिन्न सामग्रियाँ बालोद बाजार में होगी उपलब्ध:

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक विकास देशमुख ने बताया कि जिले में स्थानीय उत्पाद के तहत् निर्मित आचार, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, कूकीज, टमाटो साॅस, विभिन्न प्रकार के नमकीन, ब्लैक राईस, रेड राईस, गोमूत्र युक्त फिनाईल, बेल जूस, अम्बाड़ी जूस तथा फाईल पेड, फाईल कवर, लिफाफा अब ‘‘बालोद बाजार‘‘ में उपलब्ध हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी पदार्थ स्वच्छतापूर्वक मानक मापदण्डों के अनुरूप तैयार किए जाते है। स्वसहायता समूह तथा किसानों द्वारा निर्मित कर बालोद बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। नींबू, जिमीकंद, मिर्च, मशरूम, मिक्स आचार 250ग्राम, 500ग्राम एवं 01किलोग्राम के पैकिंग में उपलब्ध है, वहीं मसाले 100ग्राम, 250ग्राम एवं 500 ग्राम के पैक में लाए गए हैं। बेल एवं अम्बाडी जूस केमिकल मुक्त हैं एवं गर्मी से राहत देने वाले हैं। ब्लैक राईस एवं रेड राईस पूरी तरह से आर्गेनिक है, जिसको एनएबीएल संस्थान द्वारा प्रमाणित किया गया है। एलोवेरा, तुलसी, हल्दी एवं चारकोल साबुन त्वचा के लिए स्कीन फे्रण्डली सोप है, जिसका उपयोग नियमित रूप से किया जा सकता है। ताजे टमाटरों से निर्मित टमाटो कैचअप स्वादिष्ट तथा चटपटा है। सभी सामग्री सामान गुणवत्ता वाले समतुल्य उत्पादों की तुलना में कम दरों पर उपलब्ध है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एमएस उईके, उप संचालक कृषि एनएल पाण्डेे, सहायक संचालक उद्यान श्रीमती अकांक्षा सिन्हा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी नीतेश साहू सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460