मनरेगा में गड़बड़ी हो तो शिकायत पेटी की जिला पंचायत में की गई स्थापना जानिये पूरी खबर में

मनरेगा में गड़बड़ी हो तो शिकायत पेटी की जिला पंचायत में की गई स्थापना जानिये पूरी खबर में
मनरेगा में गड़बड़ी हो तो शिकायत पेटी की जिला पंचायत में की गई स्थापना जानिये पूरी खबर में

मनरेगा में गड़बड़ी हो तो शिकायत पेटी की जिला पंचायत में की गई स्थापना जानिये पूरी खबर में

कोण्डागांव//र्विगत दिनों मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से प्राप्त शिकायतों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कार्यो में पारदर्शिता एवं शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ बनाने के लिए  मनरेगा हेतु शिकायत पेटी की स्थापना के लिए निर्देश दिये थे। जिस पर अमल करते हुए जिला पंचायत भवन के मुख्य द्वार के सामने शिकायत पेटी की स्थापना की गई है। ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या के संबंध में इस शिकायत पेटी में अपनी समस्याओं को लिखकर इस पेटी में डाल सकते हैं। इस हेतु शिकायतकर्ता को किसी भी विशिष्ट प्रपत्र की आवश्यकता नहीं होगी। केवल सादे कागज पर लिखकर अपना आवेदन शिकायत पेटी अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ में डाल सकते हैं। इस शिकायत पेटी से रोजाना शिकायतों को निकाल कर उसे तुरंत निपटान हेतु मनरेगा शाखा में भेजा जायेगा। इस पेटी के स्थापना से बढ़ते कोविड-19 के प्रकरणों के समय में भीड़ नियंत्रण के लिये भी सहायता प्राप्त होगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 मे मनरेगा शाखा में अब तक कुल 62 शिकायत प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 45 निराकृत एवं 17 जांच हेतु प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ देवनारायण कश्यप ने बताया कि शिकायत पेटी के लगने से मनरेगा में मिल रही शिकायतों का जल्द समाधान प्राप्त होगा तथा आवेदनकर्ता को अपने आवेदन को जमा करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एक बार शिकायत प्राप्त होने के पश्चात विभाग द्वारा जल्द से जल्द उसका निवारण किया जाएगा।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव