चिल्हाटी रक्तदान शिविर में 58 यूनिट हुआ रक्तदान बेहतरीन पहल कैसे मनाया गया पढ़िये पूरी ख़बर में

चिल्हाटी रक्तदान शिविर में 58 यूनिट हुआ रक्तदान बेहतरीन पहल कैसे मनाया गया पढ़िये पूरी ख़बर में
चिल्हाटी रक्तदान शिविर में 58 यूनिट हुआ रक्तदान बेहतरीन पहल कैसे मनाया गया पढ़िये पूरी ख़बर में

चिल्हाटी रक्तदान शिविर में 58 यूनिट हुआ रक्तदान बेहतरीन पहल कैसे मनाया गया पढ़िये पूरी ख़बर में

अंबागढ़ चौकी //5 वर्षीय बालक डेविड गालेश गिरी गोस्वामी के जन्मदिन व रानी अवंति बाई बलिदान दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे ग्राम चिल्हाटी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर एसबीआई लाईफ़ इन्सुरेंस परिवार कौड़ीकसा व साँई सेवा समिति ,चिल्हाटी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चिल्हाटी (अम्बागढ़ चौकी) में 20 मार्च 2021 दिन शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान मानव सेवा के इस अभियान में शामिल होते हुए बड़ी संख्या में रक्तवीरो ने रक्तदान करते हुए समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने जन्मदिन व अपने आराध्य आदर्शो के जयंती के अवसर पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया ।

आयोजन से जुड़े दिगम्बर शांडिल्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि रक्त के अभाव से किसी भी मरीज की जान न जाय जिसके लिए हमारी संस्था लगातार युवाओ को रक्तदान करने प्रेरित करते हुए रक्तदान शिविर व स्वेच्छिक रक्तदान कराया गया। जिसमे अंचल युवाओं ने 58 यूनिट रक्तदान किए। जिनके मार्गदर्शक रहे  फनेंद्र जैन,

नागेश यदु, गुलशन पटेल। आयोजक गालेश गिरी गोस्वामी मुड़पार व  कृष्णा साहू चिल्हाटी। सहयोगी के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ  जीतलाल चंद्रवंशी सरपंच चिल्हाटी,  शिव शंकर जात्रे सरपंच मुड़पार,  उमेंद दास साहू सचिव मुड़पार,  खिलेश्वर सिंह निर्मलकर, खम्मन लाल साहू, रमेश कुमार यादव, विनय तारम, कौशल चंद्रवंशी, आजम खान का सहयोग रहा। अन्तिम में कृष्ण कुमार साहू, और गालेेश गिरी गोस्वामी जी ने समस्त रक्तदाता और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले का आभार व्यक्त किए।

रिपोर्ट:-खिलेश निर्मलकर

मो-9981912690