कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए  नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए  नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए  नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए  नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण और दूसरे चरण को देखते हुए नगर पंचायत गुंडरदेही द्वारा कार्यवाही प्यूरी खबर से

गुंडरदेही// नगर पंचायत गुंडरदेही के विभिन्न स्थानों , चौक चौराहों जिसमें थाना के पास, सब्जी मार्केट ,चिकन मार्केट ,सब्जी थोक मार्केट ,धमतरी चौक और किराना दुकानों, इंटरप्राइजेस, पान दुकान , फल दुकानों होटलों आदि जगहों पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना मास्क पहने हुए लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई तथा नियमित रूप से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने निर्देशित किया गया और आवश्यक सावधानी रखने समझाइस दिया गया। और बिना मास्क लगाए हुए सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 34 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ₹6800 अर्थदंड आरोपित करते हुए चालान काट राशि वसूली गई । चालानी कार्यवाही में तहसीलदार गुंडरदेही अश्वन कुमार पुसाम , थाना निरीक्षक रोहित मालेकर एवं पुलिस टीम, पटवारी अविनाश यादव,नगर पंचायत से सहायक राजस्व निरीक्षक ठाकुर , छम्मन साहू, नवीन ,यादराम, व नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460