*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के इको क्लब के बच्चों ने जल की बर्बादी रोकने जनसमुदाय में जागरूकता अभियान एवं प्रेरित करने का लिया संकल्प*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के इको क्लब के बच्चों ने जल की बर्बादी रोकने जनसमुदाय में जागरूकता अभियान एवं प्रेरित करने का लिया संकल्प
डौण्डी लोहारा---विकास खण्ड डौण्डी लोहारा संकुल केन्द्र खोलझर अंतर्गत वनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम मड़ियाकटटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने जलस्तर गिरने से दिनों दिन जल संकट गहराता जा रहा है। इससे बचने के लिए हम सभी मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। यदि हम सभी इसी तरह जल का दुरुपयोग और बर्बादी करते रहे तो वह दिन दूर नहीं है कि हम पानी की एक एक बुंद के लिए तरह जाएंगे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने विश्व जल दिवस के अवसर जनसमुदाय शाला प्रबंधन समिति सदस्य ग्रामीणों इको क्लब के बच्चों एवं महिलाओं को पेयजल बचाव अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जल की सुरक्षा और लोगों में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया। छात्र छात्राओं से कहा कि बच्चों ए पानी अनमोल है। इसे व्यर्थ जाने से बचाना चाहिए। हम कुछ बुनियादी सुविधाएं किफायती तरीके अपनाकर पानी बचत कर सकते हैं। इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। कुछ ऐसे कार्यो पर जिसमें पानी इस्तेमाल अधिक होता हो और व्यर्थ जाता है। ऐसे कार्य अक्सर हम रोज करते हैं।हमारा ध्यान पानी बचाव करने पर नहीं जाता है। यह तरीका बहुत मामूली है और इनको अपनाने की जरूरत है। कुछ ऐसे तरीके अपनाए जिससे पानी को बचाया जा सकता है। आवश्यकता अनुसार ही पानी भरने के बाद नल को बंद कर दें। जितनी आवश्यकता हो उतनी ही जल का उपयोग करें। क्योंकि पानी हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य है अतः इसे बर्बाद न करें। आने वाले समय में भारी जल संकट पैदा हो सकता है। न तो खुद पानी बर्बाद न करें और दूसरों को भी पानी को बर्बाद न करने दें। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित करते रहे । सभी लोगों को पानी के बचत करना चाहिए। सभी बच्चों को पानी बचाओ जल संरक्षण की संकल्प एवं शपथ ली। विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों के घर घर में चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन कर इको क्लब के छात्राओं चित्र के साथ लोगों के घर घर जाकर प्रेरित करने प्रधान में पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने आनलाइन क्यूज प्रतियोगिता आनलाइन संकल्प लेकर बच्चों से साथ घर घर जाकर जल संरक्षण के लिए जागरूक किये जाने का संकल्प लिया है। विश्व जल दिवस के अवसर पर हम सभी एक कदम जल संरक्षण की ओर बढ़ाये।जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। जल बचाओ, जीवन बचाओ, पृथ्वी बचाओ आइए जल को प्रदुषित होने से बचाने और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करें।
अरुण उपाध्याय
मो-9425572460