सांसद मोहन मंडावी ने लोकसभा में अवैध खनन के जांच की रखी मांग कौन है अवैध कारोबार में लिप्त पढ़े पूरी खबर

सांसद मोहन मंडावी ने लोकसभा में अवैध खनन के जांच की रखी मांग कौन है अवैध कारोबार में लिप्त पढ़े पूरी खबर
सांसद मोहन मंडावी ने लोकसभा में अवैध खनन के जांच की रखी मांग कौन है अवैध कारोबार में लिप्त पढ़े पूरी खबर

सांसद मोहन मंडावी ने लोकसभा में अवैध खनन के जांच की रखी मांग कौन है अवैध कारोबार में लिप्त पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में लगातार बढ़ते अवैध खनन में हो रही माफियागिरी के चलते प्रदेश कि छवि एक आपराधिक प्रदेश के रूप पहचान ले रही है। कांकेर सांसद मोहन मंडावी लगातार महानदी वाह तांदुला नदी पर होने वाले अवैध रेत उत्खनन को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते रहे हैं फिर भी विभाग द्वारा रेत के अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।पूरे प्रदेश में जीवनदायनी नदियों में बड़ी बड़ी चैन माउंटेन मशीन से रेत का खनन किया जा रहा है जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ने के साथ साथ जीवनदायनी नदियां अपने मूल स्वरूप से भिन्न नजर आने लगी है और अगर यही दशा रही तो आने वाले समय में इस गोरखधंधे का परिणाम पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है। अवैध खनन के विरूद्ध सदैव मुखर रहने वाले सांसद मोहन मंडावी ने इस बार प्रदेश में चल रहे अवैध खनन के जांच का विषय लोकसभा में उठाया है।सांसद श्री मंडावी ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नियमों को ताक में रखकर नियम विरुद्ध चैन माउंटेन सहित बड़े-बड़े मशीन लगाकर दिनदहाड़े महानदी और तांदुला नदी से रेत का अवैध खनन कर नेशनल ग्रीन ट्रियुबनल के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने पर अब तक विभागीय अधिकारी नाकाम है।प्रदेश में महानदी तांदूला नदी सहित अन्य नदियों को ठेकेदारी प्रथा से खदान आबंटित किया गया है।परन्तु रेट ठेकेदारों द्वारा विभागीय नियमो के का पालन नहीं किया जा रहा है । मंडावी ने आगे कहा कि रेत परिवहन में लगी वाहनों को चैन माउंटेन से लोड करने के साथ साथ परिवहन में लगी वाहनों क्षमता से अधिक रेत का परिवहन कर रही है।जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रो की सड़कों की स्थिति जर्जर हो रही है। सड़कों के संधारण व रख रखाव हेतु लगातार जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासीयों दबाव बनाया जाता है।पूरे प्रदेश में ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे अवैध खनन का विरोध भी किया जाता है।पर ना जाने रेत माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है और किसके इशारे पर इस प्रदेश में व्यापक स्तर पर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है यह जांच का विषय है।

विभाग और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि रेत के इस माफियागिरी हावी होने के चलते आम जनता को महंगे दाम पर रेत लेना पड़ा रहा है।साथ इसका पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है।और इन सबके पीछे किसका संरक्षण है यह और इस अवैध कारोबार में लिप्त कौन लोग है।यह सच सबके सामने आना चाहिए।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460