कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर

कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर
कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर
कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर
कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर
कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर
कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर

कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर..CGNEWSPLUS 24 पर

डौंडीलोहारा :- शुक्रवार को विकास खण्ड में कोविड 19 से बचाव के लिये एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में कार्य योजना बनाकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने टीकाकरण के लक्ष्य को भेदते हुए लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने में सफलता हासिल की है। इस सफलता पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इसी प्रकार टीम भावना से कार्य करते रहेंगे तो निश्चित ही समय सीमा में टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा और किसी को असुविधा भी नहीं होगी । सीईओ दीपक ठाकुर व सहायक नोडल अधिकारी गौतम सिन्हा ने 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 03 उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे सभी 13 टीकाकरण केन्द्रों में सुचारू रूप से टीकाकरण संचालित हो रहा था जिसकी पल पल की रिपोर्ट एसडीएम ऋषिकेश तिवारी को दिया जा रहा था। विकास खंड में डौंडीलोहारा , मंगचुवा, संजारी भंवरमरा, अरजपुरी, दुबचेरा, नाहंदा रानीतराई घीना पिनकापार , सुरेगांव ,देवरी तथा खेरथा बाजार में टीकाकरण किया जा रहा है। बीएमओ डॉक्टर विनोद चौरका ने बताया कि शुक्रवार को लक्ष्य से ज्यादा 200 प्रतिशत टीकाकरण हुआ जिसमें ब्लॉक में 3201 प्रथम खुराक व 55 द्वितीय खुराक का टीकाकरण किया गया। शुरुआती दौर में कुछ लोगों के द्वारा भ्रामक प्रचार करने के कारण टीकाकरण से दूरियां बनाना शुरू कर दिये थे । लेकिन जैसे ही एसडीएम श्री तिवारी को इसकी भनक लगी तो विकास खण्ड में गठित दल के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराकर टीकाकरण के लाभ को बताया गया। जिससे लोगों में काफी जागरूकता आयी है। जिसका सकारात्मक परिणाम आपके सामने देखने को मिल रहा है। लोग शालीनता व धैर्य पूर्वक टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विकास खण्ड में गठित स्वच्छाग्रही समूह व मितानिनों तथा महिला स्व सहायता की महिलाओं के द्वारा विशेष प्रचार प्रसार कर लोगों को टीकाकरण कराने प्रेरित किया जा रहा है। महिला समूह आगे आ कर व्यापक प्रचार प्रसार करना बेहद ही प्रसंसनीय कार्य है। *एसडीएम ऋषिकेश तिवारी डौंडीलोहारा* विकासखंड में कोविड 19 के रोकथाम के लिये 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी उत्साह पूर्वक कार्य कर रहे हैं। पल पल की रिपोर्ट मेरे द्वारा ली जा रही है। आम नागरिकों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। *सीईओ दीपक ठाकुर जनपद पंचायत डौंडीलोहारा:-* ग्राम पंचायत के सभी सचिव टीकाकरण केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड 19 के नियमों का पालन कराने तथा पंजीयन में सहयोग करने सहित पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप संचालित कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460