शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने लोगों के भय झिझक दूर करने के लिए पहले कोविड19वैक्सीनेशन टीका लगाकर 45वर्ष आयु अधिक उम्र लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाने की अपील की है

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने लोगों के भय झिझक दूर करने के लिए पहले कोविड19वैक्सीनेशन टीका लगाकर 45वर्ष आयु अधिक उम्र लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाने की अपील की है
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने लोगों के भय झिझक दूर करने के लिए पहले कोविड19वैक्सीनेशन टीका लगाकर 45वर्ष आयु अधिक उम्र लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाने की अपील की है

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने लोगों के भय झिझक दूर करने के लिए पहले कोविड19वैक्सीनेशन टीका लगाकर 45वर्ष आयु अधिक उम्र लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाने की अपील की है

डौण्डी लोहारा--विकास खण्ड के आदिवासी वनांचल क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री एवं सर्व आदिवासी समाज तहसील डौण्डी लोहारा के कोषाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ जिला बालोद के सहलाकर भारत स्काउट गाइड जिला बालोद के उपाध्यक्ष श्री दयालूराम पिकेश्वर ने लोगों को कोरोना संक्रमण लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भय डर झिझक दूर करने के लिए सबसे पहले वैक्सीनेशन के टीका लगाकर आप नागरिकों को अपील की है। और दूसरों को भी प्रेरित किया गया है । क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जबसे कोरोनावायरस संक्रमण के कारण सार्वजनिक रूप से इस तरह के लोग में देखने में आता है। शासन के निर्देशों का पालन पूरी तरह से नहीं कर पा रहे हैं जब-तक लोगों के साथ चर्चा कर जागरूक करने के लिए प्रेरित करते रहे। अभी भी लोग कोरोनावायरस संक्रमण को हल्के में न लें साल से अधिक समय हो गया है। फिर भयानक रूप ले लिया है। इससेे बचने का एक बड़ा उपाय है शासन के दिशा-निर्देशों गाइड लाइन का पालन करें। सामाजिक दूरी बना कर रहे मास्क लगाएं बार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगह पर एक साथ नहीं बैठा चाहिए। अभी शासन के द्वारा निशुल्क कोरोनावायरस संक्रमण टीका लगा रहा है। इस लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों अपने अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगाएं तभी हम कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव कर पायेंगे। सावधानी बरतें सावधानी ही सुरक्षा है।कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है, लोगों को यह समझ आने चाहिए कि बीमारी बिल्कुल प्रीवेंटेबल है, इसमें कुछ नहीं करना है। जो शासन कह रही केवल उतना ही करना है।जरुरत के मुताबिक बाहर निकले मास्क पहने शोशल डिस्टेंसग का पालन करें हाथों को सैनिटाइजर करते रहे। इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं चेहरे पर न लगाएं। इतना करने से ही बीमारी दूर हो सकती है। बस इतना ही करना आप भी परिवार भी आस पास के लोगों भी सुरक्षित रखा जा सकता है। टीका लगाने के लिए आधार कार्ड एवं मो नं पहचान के लेकर जाएं यह आवश्यक है।

अरूण उपाध्या

मो-9425572460