स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर

स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर
स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर
स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर
स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर
स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर

स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे है विभिन्न सेवा कार्य पढ़िये पूरी खबर CGNEWSPLUS पर

डौंडी//भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. के राज्य मुख्य आयुक्त मान.श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर जी संसदीय सचिव छ.ग. शासन तथा राज्य सचिव आदरणीय श्री कैलाश कुमार सोनी सर के मंशानुरुप व निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद के अध्यक्ष मान.श्री सुभाष पुसतकर जी,जिला मुख्यआयुक्त मान. गिरीश चंद्राकर के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद से सम्बध्द गाईड व रेंजर दल शास.कन्या उ.मा.वि.डौंडी विकासखंड डौंडी जिला बालोद की रेंजर व गाईड विंग द्वारा इस भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पक्षियों के लिए घोंसले व प्रतिदिन दाना पानी का प्रबन्ध कर गाइड के पांचवे नियम (गाइड पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होती है।)पालन करने का कार्य किया गया साथ ही साथ कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वयं मास्क सिलकर व मास्क उपयोग कर दूसरों को भी मास्क वितरण कर मास्क अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए बी.पी सिक्स करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।उक्त कार्य की सराहना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट आदरणीय श्री आर.एल.ठाकुर सर, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती दुर्गेश नंदिनी यादव ,संस्था प्रमुख श्री बी.एस.बद्दन सर, जिला संघ बालोद के सचिव श्री जितेंद्र शर्मा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सीमा साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती धनेश्वरी सोनवानी , सहायक जिला संगठन आयुक्त गाईड श्रीमती प्रेमलता चंद्राकार जी ,गाईड कैप्टन श्रीमती गायत्री देवांगन व संस्था के समस्त स्टाफ ने कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सामाजिक स्तर पर महत्व व जिम्मेदारियों के रुप में इस उचित पहल को आगे भी स्वयं सुरक्षित रहते हुए जारी रखने निर्देशित किया | उक्ताशय की जानकारी श्री नेमसिंह साहू ब्लॉक सचिव (स्काउट गाइड) विकासखंड डौंडी ने दी l

अरुण उपाध्याय की रिपोर्ट