समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज ही सभी लोगों को हरा सब्जी तथा सैनिटाइजर , मास्क तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज ही सभी लोगों को हरा सब्जी  तथा सैनिटाइजर , मास्क तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।
समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज ही सभी लोगों को हरा सब्जी  तथा सैनिटाइजर , मास्क तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज ही सभी लोगों को हरा सब्जी तथा सैनिटाइजर , मास्क तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

राजनांदगांव// समीस्थल भोथीपार कला मे कोरोना संक्रमण 60 पाजिटिव तथा 4मौत के बाद योगेंद्र दास वैष्णव जिलाध्यक्ष असंगठित कामकार मजदूर कागेस राजनांदगांव जनपद पंचायत राजनांदगांव तरूण देशमुख सी ओ मनीष साहु ए डी ओ संजय हेडऊ तकनीकी सहायक सचिव मनोज देवागंन उपसरपंच पुहुप राम साहु महेशवर साहु ओमदास साहु गामीण के मांग दवाई के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भोथीपार कला में डॉक्टर उपलब्ध हर समय रहे किसी कोई परेशानी ना हो सी ओ द्वारा कोरान वैक्सीन टीका लगाने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के यहां पॉजिटिव केस नहीं हो नजदीक के सेंटर में जाकर टीका लगवाए तथा क्षेत्र के सुरगी चौकी प्रभारी शक्ति सिंह को भोथीपार कला मे पाजिटिव केश वाले घर सेबाहर नही निकलने पुलिस गश्त करने कहा गामीणोकी मांग कि जिसके यहां करोना पाजिटिव हो चुका है 7 दिनों तक हरा सब्जी नहीं मिल पाया है योगेंद्र दास वैष्णव ने आश्वासन दिया कि समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज ही सभी लोगों को हरा सब्जी तथा सैनिटाइजर , मास्क तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट-खिलेश सिंह निर्मलकर