12 अप्रैल हिंदू नव वर्ष का हमारी भारतीय संस्कृति में प्रभाव एवं हिंदू नव वर्ष का महत्व

12 अप्रैल हिंदू नव वर्ष का हमारी भारतीय संस्कृति में प्रभाव एवं हिंदू नव वर्ष का महत्व
12 अप्रैल हिंदू नव वर्ष का हमारी भारतीय संस्कृति में प्रभाव एवं हिंदू नव वर्ष का महत्व

12 अप्रैल हिंदू नव वर्ष का हमारी भारतीय संस्कृति में प्रभाव एवं हिंदू नव वर्ष का महत्व

कल 13 अप्रैल को हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष का पर्व है हिंदू नव वर्ष 4 प्रमुख बिंदुओं को लेकर हिंदू धर्म एवं भारतीय सभ्यता को प्रभावित करता है प्रथम बिंदु चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि का प्रारंभ किया गया तदनुसार सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की इसी तिथि को शुरुआत की अतः भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही बनाया जाता है द्वितीय बिंदु चैत्र नवरात्रि का महापर्व भारतीय वांग्मय में हर 6 महीने में एक नवरात्रि का आगमन होता है चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है मां भगवती जगदंबा के नव दुर्गा रूप का 9 दिवस तक पूजन मंदिरों में अनुष्ठान एवं घर घर में मां भगवती का जागरण पूजन करके हम अपने संपूर्ण दोषों को दूर करते हैं और नववर्ष की शुरुआत करते हैं तृतीय बिंदु ऋतु परिवर्तन के अनुसार हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास की शुरुआत इसी तिथि से होती है समस्त प्रकृति पलाश के पुष्पों से होली के रंगों से बसंती बहार से मधुमास से सुसज्जित होता है सुभाषित सुगंधित पुष्पों से वनसंपदा सज जाती है इस तरह संपूर्ण प्रकृति नव वर्ष का स्वागत करती है और हमारे हृदय में आल्हाद उत्पन्न करती है चतुर्थ बिंदु संपूर्ण विश्व में फैले हुए हिंदुत्व के एकमात्र हिंदू नव वर्ष के रूप में स्थापित चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष को हम सभी को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए प्रातः काल अपने घर के ऊपर एक ध्वज लगाएं दीप से द्वार सजाएं सभी मित्रों परिचितों को नववर्ष की शुभकामनाएं दें नन्हे-मुन्ने बच्चों को मिठाइयां देखकर बताएं कि आज हमारे हिंदू नव वर्ष की शुरुआत है इस तरह मस्तक में तिलक धारण कर मंदिरों में जाकर नहीं तो अपने घर पर ही मां भगवती का पूजन कर हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि मनाएं आज चार बिंदुओं पर महात्यागी राम बालक दास जी पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ ने प्रकाश डालते हुए संपूर्ण प्रदेश और देशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की जय सियाराम

जय गौ माता

जय गोपाल

रिपोर्ट//नरेन्द्र विश्वकर्मा