शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री ने सामाजिक भाई बहनों को इस महामारी संक्रमण कोविड19 बचाव लाकडाउन का पालन करते हुए घर में रहे सुरक्षित रहने की अपील की है

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री ने सामाजिक भाई बहनों को इस महामारी संक्रमण कोविड19 बचाव लाकडाउन का पालन करते हुए घर में रहे सुरक्षित रहने की अपील की है
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री ने सामाजिक भाई बहनों को इस महामारी संक्रमण कोविड19 बचाव लाकडाउन का पालन करते हुए घर में रहे सुरक्षित रहने की अपील की है

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री ने सामाजिक भाई बहनों को इस महामारी संक्रमण कोविड19 बचाव लाकडाउन का पालन करते हुए घर में रहे सुरक्षित रहने की अपील की है

डौंडीलोहारा//डौण्डीलोहारा-विकास खण्ड आदिवासी वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं अखिल भारतीय भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के प्रचार मंत्री एवं सर्व आदिवासी समाज के कोषाध्यक्ष दयालूराम पिकेश्वर ने सभी सामाजिक बन्धु माता बहिनों से अपील की कि लगातार कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा हमें अब ढ़िलाई नहीं बरतनी चाहिए जब ज्यादा अधिक हो या जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले। घर पर ही रहें घर में ही ज्यादा सुरक्षित है।

घर के सभी लोग मास्क का नियमित उपयोग करें। दो गज की दूरी रखें सैनिटाइजर का उपयोग सतत करते हुए बार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। मेरा 45 वर्ष से अधिक लोगों से भी विनम्र निवेदन करता हूं कि कोराना से बचाव के लिए कोविड19 वैक्सीनेशन जरुर लगाएं यह वैक्सीनेशन कोरोनावायरस संक्रमण रोकथाम बचाव के लिए जरूरी है। हमारी,आपकी जरा सी लापरवाही हमें आपकों समाज को और ज्यादा खतरें में डाल सकती है। देख रहे होंगे छत्तीसगढ़ के स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। हमें अपने आपको स्वयं सुरक्षित रखना है। सम्माननीय समस्त सगाजनो आप सभी से अपील है की वर्तमान परिस्थितियों बहुत ही खराब चल रही है और कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बहुत ज्यादा फैल रही है और ऐसे स्थिति में आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी से मधुर संबंध ही मेरा सबसे बड़ा धन है। उन संबंधों को दिल से नमन करता हूं। जीवन अनमोल है और आप और आपका परिवार मेरे लिए बहुमूल्य है।हम आप सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी से जंग जितना है साथ ही समाज के चहुंमुखी विकास हेतु सभी लोगों को अपने परिवार के साथ साथ समाज में भी रचानात्मक कार्य करना है। वर्तमान में अभी शादी विवाह के समय भी है शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करें। आप सभी लोगों से ब्यक्तिगत लगाव के कारण आप लोगों विशेषकर बच्चों की पढ़ाई के प्रति भी विशेष ध्यान रखें। सावधानी बरतें हमें हमारी अपनी और अपने परिवार की रक्षा स्वयं करना है जिसके लिए जागरूक हो कर कोशिश 19 सभी नियमों के पालन अच्छे से करना है तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे और हमारा समाज सुरक्षित रह पाएंगे।