*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन* (गंगा मैय्या नगरी बालोद)

*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*       (गंगा मैय्या नगरी बालोद)
*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*       (गंगा मैय्या नगरी बालोद)
*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*       (गंगा मैय्या नगरी बालोद)
*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*       (गंगा मैय्या नगरी बालोद)
*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*       (गंगा मैय्या नगरी बालोद)

*कोरोना से जंग जनता के संग टीकाकरण जागरूकता अभियान हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन*

(गंगा मैय्या नगरी बालोद) भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर व यूनिसेफ द्वारा 14 अप्रैल 2021 अंबेडकर जयंती के पावन दिवस पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. के राज्य मुख्य आयुक्त मान.श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर जी संसदीय सचिव छ.ग. शासन तथा राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी सर के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी ( जिला आयुक्त स्काउट) आदरणीय आर.एल.ठाकुर सर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय वर्चुअल का मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना टीकाकरण के संबंध में डाक्टर श्रीधरन प्रहलाद रियावंकी युनिसेफ हेल्थ स्पेशलिस्ट,श्री अभिषेक सिंह सीफोरडी स्पेशलिस्ट ने विभिन्न शंकाओं,अफवाहों का समाधान किया और किस प्रकार हम अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक कर सकते हैं की जानकारी दी गई l स्वास्थ्य चेतना अंतर्गत स्काउट गाइड परिवार की निम्र भूमिकाओं के बारे में बताया गया कि कोविड-19 के व्यवहारों को अपनाते हुए अपने क्षेत्र आस पड़ोस के कम से कम 10 घरों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना,अपने क्षेत्र आस-पड़ोस लोगों को व्हाट्सएप से कोरोना से बचाव के व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रेरित करना,स्वयं का व प्रभावशाली व्यक्तियों का कोरोना से बचाव व टीकाकरण संबंधी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में लोगों से साझा करना,कोविड-19 व्यवहारों का पोस्टर चार्ट बनाकर घर के बाहर की दीवार पर लगाएं टीकाकरण पर्व पर भ्रमण के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री का किस तरह इस्तेमाल करें, सोशल मीडिया पर कोविड-19 संबंधी आई.ई.सी का प्रयोग कर लोगों को जागरूक करना धार्मिक स्थलों से सहयोग लेना व ऐलान कराना,कोविड जागरूकता शपथ पत्र भरना व व्हाट्सएप के जरिए दूसरों को भरवाना, व्हाट्सएप रिपोर्टिंग प्रपत्र गूगल फॉर्म भरना. आदि के संदर्भ में जानकारी दी गई इस वर्चुअल मीटिंग में प्रमुख रूप भारत स्काउट गाइड जिला संघ के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर डीओसी गाइड धनेश्वरी सोनवानी सहायक डीओसी गाइड प्रेमलता चंद्राकर व जिला संघ के समस्त पदाधिकारी साथ ही बालोद संयुक्त सचिव गायत्री साहू डौन्डी लोहारा संयुक्त सचिव नोम साहू स्थानीय संघ डौंडी से संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे,हेमंत धनगुन,गौतम कुमार ,अन्नपूर्णा,सुरैया तबस्सुम,योगेश्वरी भुआर्य गायत्री देवांगन,मिथिला सिंघारे,सरिता उइके,चंद्रकला पटेल,हर्षा देवांगन चिंतापूर्णी,वीणा, व अन्य स्काउटर और गाइडर ने हिस्सा लिया उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री नेमसिंह साहू ब्लॉक सचिव स्काउट गाइड विकासखंड डौंडी ने दी।