जुर्री पारा में शरारती व नशेड़ी निकक्मों का जमवाड़ा पूरी खबर पढ़िये CGNEWSPLUS-24

जुर्री पारा में शरारती व नशेड़ी निकक्मों का जमवाड़ा पूरी खबर पढ़िये CGNEWSPLUS-24
जुर्री पारा में शरारती व नशेड़ी निकक्मों का जमवाड़ा पूरी खबर पढ़िये CGNEWSPLUS-24

जुर्री पारा में शरारती व नशेड़ी निकक्मों का जमवाड़ा पूरी खबर पढ़िये CGNEWSPLUS-24

बालोद :- बालोद से लगा शहीद वीरनारायण वार्ड नम्बर 15,में लाकडाउन के बाउजूद आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिससे रहवासी लोग काफी परेशान है न पुलिस का गस्त न प्रशासन का डर इस महामारी कारोंना में जिला प्रशासन ने एक ओर पूरी ताकत झोंक दिया गया है वही दूसरी ओर असमाजिक तत्वों लोगो का लाकडाउन में पूरे नगर में होने के बाद भी डेम के किनारे शाम रात को इनका जमवाड़ा चालू होता है। मानो इनका भाग्य खुल गया हो। कुछ चुनिदा दुकानदार अपने ही घरों से सामान दिया जाना जिसमे डिस्पोजल गुटका नास्ता सभी खुलकर बेचा जा रहा है।

जिससे बाहरी लोगों का आनाजाना जमघट लगा रहता । न शोसल डिस्टेंस न मास्क वही पिछली घटनाओं की बात करे तो यहां बाहरी लोग कई बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम पहले ही दे चुके है। आज कुछ इनके संगत में मुहल्ले के कई नाबालिक यूवा भी इसकी चपेट में है जो राह चलते शराब धूम्रपान करना आम बात हो गया है।

बताया जाता है कि कुछ मुहल्ले में रह रहे नव आरक्षकों के श्रेय मिलने से इनके हौसले बढे हुए है जो छोटी स्वार्थ लेकर अपने मुह बंद कर लेते है। वार्ड के कुछ रहवासियों ने बताया कि शिकायत करने पर भी ये लोग नही सुधरते बाहरी लोगों को कुछ नशेड़ी लोग खुद फनाह देकर रखे है। जिससे आज पूरा मुहल्ला परेशान है। एक तरफ जहां निजी काम बंद है वही दूसरी तरफ बिना मास्क के बाड़ी का कार्य श्रमिको बुलवा कर ऊपर से लकड़ी ठेकेदार द्वारा अपने काम चालू रखना समझ से परे है । जबकि कुछ दूर पर जिला पुलिस अधीक्षक का बंगला सिटी कोतवाली सभी समीप होने के बाद भी ऐसे शरारती लोगो का हौसला बुलन्द है समय रहते इन पर नगर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिये । इस पर मुहल्ले वालो ने कहा कि जल्द से जल्द अगर सही कार्यवाही नही हुई तो पूरा मुहल्ला भी इस बीमारी के चपेट में आ सकता है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572460