दिल्लीवार कुर्मी भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध जानिये कैसे और क्यों कर रहे आपत्ति वार्डवासी

दिल्लीवार कुर्मी भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध जानिये कैसे और क्यों कर रहे आपत्ति वार्डवासी
दिल्लीवार कुर्मी भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध जानिये कैसे और क्यों कर रहे आपत्ति वार्डवासी

दिल्लीवार कुर्मी भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध जानिये कैसे और क्यों कर रहे आपत्ति वार्डवासी

बालोद-जिला मुख्यालय के शिकारीपारा स्थित दिल्लीवार कुर्मी भवन में 50 बिस्तर आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का वार्डवासी विरोध कर रहे है।जिला मुख्यालय में शासकीय कोविड 19 सेंटरों में मरीजो की सँख्या लगातार बढ़ने लगा है,जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा जनसहयोग से दिल्लीवार कुर्मी भवन में 50 बिस्तर आइसोलेशन सेंटर प्रारभ करने की तैयारी की जा रही हैं। कलेक्टर ने कहा जिले में लागू है 144 धारा ,आप लोग धर जाइये

कलेक्टर जन्मजेय मोहबे आइसोलेशन सेंटर का अवलोकन करने पहुचे  इस दौरान आस पास के निवासरत महिलाओं ने आइसोलेशन सेंटर का विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपने का प्रयास किया गया परन्तु कलेक्टर ने कहा कि कोविड 19 के चलते जिले में 144 धारा लागू है, आप लोग धर जाइये,आप लोगो की बात को सुनी जाएगी। कोविड सेंटर खोलने से आसपास के लोग हो सकते हैं प्रभावित

वार्ड के बीच आइसोलेशन सेंटर शुरू करने की भनक वार्डवासियों को लगते ही वार्ड के चारों दिशाओं से लोग निकलकर क्वारेंटाइन सेंटर के पास पहुंचकर विरोध करने लगे। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड के बीचोंबीच आइसोलेशन सेंटर खोलना गलत है। इसके आस पास सैकड़ों लोग निवास करते है। आइसोलेशन सेंटर में कई तरह के संक्रमित लोग रुकेंगे। जिससे आस- पास के निवासियों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा । इसे शहर के बाहर खोला जाए। महिलाओं का कहना था कि सेंटर में कोविड मरीज रहने से आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो सकता हैं, क्योंकि धनी आबादी के बीचोबीच उक्त दिल्लीवार कुर्मी भवन हैं।उक्त भवन में कोविड सेंटर होने से आसपास के लोग डरे सहमे रहेंगे।इस कारण कोविड सेंटर बनाने से पहले वार्डवासियों के बातों पर विचार किया जाय।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572460