कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सीटी स्कैन सहित ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था को देखा

कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सीटी स्कैन सहित ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था को देखा
कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सीटी स्कैन सहित ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था को देखा

कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सीटी स्कैन सहित ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था को देखा

कोण्डागांव //कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया इस दौरान उन्होंने सिटी स्कैन के संचालन एवं प्रबंधन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था के संबंध में सीएच एम ओ टीआर कुंवर से जानकारी ली।  जिस पर उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की रोजाना सीटी स्कैन किया जा रहा ताकि किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति का पूर्व ही पता लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त बताया कि जिला अस्पताल में 52 बिस्तरों को ऑक्सीजन की व्यवस्था से युक्त कर दिया गया है Gजबकि आगामी 3 दिनों में सभी 100 बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाएगी इसके अतिरिक्त जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 36 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गयी है तथा 250 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर की भी व्यवस्था की गई है। इन 250 बिस्तरों में से 100 में ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जिला पंचायत संसाधन केंद्र एवं कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि 250 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का कार्य निरन्तर जारी है जो कि मंगलवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव