कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित दो प्रतिष्ठानों को करवाया सील प्रशासन के आदेश के बाद भी बैठा कर खिला रहे थे भोजन

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित दो प्रतिष्ठानों को करवाया सील  प्रशासन के आदेश के बाद भी बैठा कर खिला रहे थे भोजन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित दो प्रतिष्ठानों को करवाया सील  प्रशासन के आदेश के बाद भी बैठा कर खिला रहे थे भोजन

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित दो प्रतिष्ठानों को करवाया सील प्रशासन के आदेश के बाद भी बैठा कर खिला रहे थे भोजन

कोण्डागांव// कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बस स्टैंड पहुंचकर 03ः00 बजे के बाद भी खुली दुकानों का निरीक्षण किया। जिसके दौरान उन्होंने पाया कि जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए बस स्टैंड स्थित लाला होटल एवं साहू होटल द्वारा ग्राहकों को बैठाकर एवं होटल के भीतर भोजन तथा खाघ सामग्री दी जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने दोनों होटलों को सील करने का निर्देश दिया साथ ही आसपास घूम रहे लोगों को बेवजह ना घूमने एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी। इस अवसर कलेक्टर एवं एसपी ने बस स्टैंड के सभी होटलों का निरीक्षण किया एवं ग्राहकों की सुरक्षा के लिए किसी भी व्यक्ति को प्रतिष्ठान में बैठाकर ना खिलाने को कहा साथ ही होटलों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मुख्यद्वार पर रस्सी एवं प्लास्टिक के पर्दों के माध्यम से सुरक्षित करने तथा ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मास्क ना लगाने वालों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों एवं दोपहर 3ः00 बजे के बाद बेवजह घरों से निकलने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत 500 रुपये का अर्थदंड लिया जाएगा एवं अब से 03 बजे सभी प्रकारों के प्रतिष्ठानों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें केवल दवाई दुकानों को ही छूट दी जावेगी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल, सीएमओ सूरज सिदार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, एसडीओपी चन्द्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग शामिल थे।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव