विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माकड़ी और कोण्डागांव के कोविड अस्पतालों में आईसीयू वेन्टीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए दिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति

विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माकड़ी और कोण्डागांव के कोविड अस्पतालों में आईसीयू वेन्टीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए दिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति
विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माकड़ी और कोण्डागांव के कोविड अस्पतालों में आईसीयू वेन्टीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए दिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति

विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माकड़ी और कोण्डागांव के कोविड अस्पतालों में आईसीयू वेन्टीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए दिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति

कोंडागाँव//कोण्डागांव में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों एवं क्षेत्र की जनता को विपरित परिस्थितियों में जान बचाने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत से आईसीयू वेंटीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति माननीय श्री गुरू रूद्र कुमार जी प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से दी । इस राशि का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोण्डागॉंव में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमित मरीजों को आईसीयू वेंटीलेटर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने किया जाएगा । विधायक मोहन मरकाम ने पिछले वित्तीय वर्ष में भी विधायक निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना से जिला अस्पताल में 27 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेन्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अनतपुर के लिए एम्बुलेन्स प्रदाय किया था । इसके अलावा विधायक कोण्डागांव के अनुशंसा से डीएमएफ फण्ड से सीटी स्केन की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है । प्रतिक्रिया मनीष श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, कोण्डागांव माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के प्रयासों से कोण्डागांव में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के लिए काम किया जा रहा है । जिला अस्पताल कोण्डागांव में सीटी स्केन, लाइफ सर्पोट सिस्टम एम्बुलेन्स उपलब्ध कराए गए हैं और बहोत जल्द डायलिसिस, नाक, कान, गला ऑपरेशन सेटअप की सुविधा भी मिलने लगेगी । देवचंद मातलाम, अध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव कोरोना से गंभीर मरिजों को आक्सीजन एवं वेन्टीलेटर प्रदाय किए जाने के इस जनउपयोगी कार्य के लिए माननीय मोहन मरकाम की स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरदर्शिता का मैं प्रभावित हॅूं । निश्चित ही इन स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता से कोण्डागांव की जनता को लाभ मिलेगा । कैलाश पोयाम, पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, कोण्डागांव कोण्डागांव जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है । कोरोना मरीज को सांस लेने की तकलीफ होने पर राजधानी रायपुर ही एक मात्र सहारा था । जिले में वेन्टीलेटर एवं आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता से कोरोना के गंभीर मरीजों को इसका लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा । शिशिर श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि कोरोना महामारी की ऐसी घड़ी में विधायक मोहन मरकाम की प्रशंसनीय पहल के लिए आभार व्यक्त करता हॅूं जिन्होंने दूरदर्शिता का परिचय देेते हुए क्षेत्र की जनता को इस विपरित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आईसीयू वेन्टिलेटर एवं आक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय किया । बिरस साहू, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, कोण्डागांव - उड़िसा के सीमा से लगे होने के कारण माकड़ी विकास खण्ड के ग्रामीणों में कोराना संक्रमण का प्रभाव दिन ब दिन बढता जा रहा है । स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के विशेष सहयोग से यहां कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है । अब आक्सीजन एवं वेन्टिलेटर के उपलब्ध होने से विकास खण्ड माकड़ी के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा हेमलाल बघेल, सदस्य जिला पंचायत, कोण्डागांव माननीय मोहन मरकाम जी ने इसके पूर्व भी माकड़ी के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनतपुर एवं रांधना को एम्बुलेन्स प्रदाय किया और अब कोविड 19 के गंभीर मरीजों को आक्सीजन और वेन्टीलेटर प्रदाय कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव