*आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर लगा जिसमें 70 लोगों ने लगाई टीका 45 वर्ष से अधिक आयु लक्ष्य 306 लगाएं 223 टीका*

*आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर लगा जिसमें 70 लोगों ने लगाई टीका 45 वर्ष से अधिक आयु लक्ष्य 306 लगाएं 223 टीका*
*आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर लगा जिसमें 70 लोगों ने लगाई टीका 45 वर्ष से अधिक आयु लक्ष्य 306 लगाएं 223 टीका*

*आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर लगा जिसमें 70 लोगों ने लगाई टीका 45 वर्ष से अधिक आयु लक्ष्य 306 लगाएं 223 टीका*

डौण्डीलोहारा//-विकास खण्ड आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा में कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर लगा जिसमें 70 लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दल गठित कर घर घर जाकर टीका लगाने के लिए जागरूक अभियान एवं प्रेरित करने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन एवं पंच शिक्षक शामिल हुए और सर्वे किया गया था। लोगों को अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।मड़ियाकटा 60 वर्ष से अधिक 79 45 वर्ष से अधिक 156 मिला 60 वर्ष से अधिक 3 45 वर्ष से अधिक 11 घोरदा के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगा। राहटा में 60 वर्ष से अधिक 09 45 वर्ष से अधिक 12 18 लोगों को टीकाकरण लगा 2शेष है।मुण्डाटोला 60 वर्ष से अधिक 10 सभी को टीका लगा लिया।45 वर्ष से अधिक 26 लोगों को टीका नहीं लगा है । मड़ियाकटटा में 60 वर्ष से अधिक 79 में 68 लोगों को टीका लगा है। 11 शेष है।45 वर्ष से अधिक लोगों 156‌ है जिसमें 114 लोगों को टीका लगा है। 42 शेष है। टीकाकरण शिविर में लोगों के भय झिझक दूर करने के लिए प्रेरित करते हुए स्वंय उपस्थित हो कर प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा लोगों को टीका लगाने के लिए सहयोग किया गया। ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने सचिव पवन कुमार सोनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अश्वन मण्डावीं रुकमनी मंडावी योगिता देवांगन चन्द्राकांता आंगनबाड़ी सहायिका मितानिन हेमीन सिन्हा चन्दिका ठाकुर सुख बाई नेताम भारत माता वाहिनी के सदस्य पंचायत के ‌पंचो एवं कोटवार रोहित कुमार टेभूर्ने ने सहयोग प्रदान किए।शेष बचे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ते प्रभाव को दूर करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अफवाह फ़ैलाने वाले से दूर रहने की अपील की है। 1मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।