डौंडी लोहारा मुख्यालय में नियमत रूप से आक्सीजन बेड की व्यवस्था नए अस्पताल भवन में जल्द किया जाएगा---अनिला भेड़िया

डौंडी लोहारा मुख्यालय में नियमत रूप से आक्सीजन बेड की व्यवस्था  नए अस्पताल भवन में जल्द किया जाएगा---अनिला भेड़िया
डौंडी लोहारा मुख्यालय में नियमत रूप से आक्सीजन बेड की व्यवस्था  नए अस्पताल भवन में जल्द किया जाएगा---अनिला भेड़िया

डौंडी लोहारा मुख्यालय में नियमत रूप से आक्सीजन बेड की व्यवस्था नए अस्पताल भवन में जल्द किया जाएगा---अनिला भेड़िया

डौंडीलोहारा //नगर पंचायत के पार्षदों ने स्थानीय विधायक तथा महिला एवम बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया को पत्र प्रेषित कर वर्तमान में संचालित कोविड सेंटर में 10 नग आक्सीजन बेड की व्यवस्था कराने की मांग किया है। स्थानीय पार्षदों की मांग पर मंत्री अनिला भेड़िया ने ' नवभारत ' से कहा कि नगर पंचायत के पार्षदों से कोविड सेंटर में आक्सीजन बेडो की व्यवस्था करने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है। पार्षदों की मांग से हम सहमत है और बहुत जल्द पार्षदों की मांग पूरा हो ऐसा प्रयाश है। हमारे द्वारा डौंडी लोहारा मुख्यालय में नियमत रूप से आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने का कार्ययोजना नए अस्पताल भवन में किया जाएगा क्योंकि वर्तमान में मुख्यालय के पुराने अस्पताल भवन में मरीजो के लिए इस तरह की व्यवस्था बनाने में जगह सहित अन्य दिक्कतें है हमने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि नवनिर्मित नए अस्पताल भवन को जल्द हैंडओवर लेकर उस नए भवन में कोरोना काल के अलावा नियमित रूप से आक्सीजन बेडो की व्यवस्था बनाया जाये क्योकि डौंडी लोहारा मुख्यालय में वनांचल क्षेत्र के लोगो को आना पड़ता है इसलिए बहुत जल्द ही मुख्यालय के नए अस्पताल भवन में क्षेत्र के लोगो के लिए आक्सीजन बेडो की व्यवस्था किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगर पंचायत के पार्षदगण माया जयेश ठाकुर (वार्ड -06), सुभद्रा टान्डेकर ( वार्ड - 10), मनीराम बघेल (वार्ड - 05), दशोदा भुआर्य ( वार्ड -13), रहिमत कोषमा( वार्ड -08) तथा अम्बिका निषाद ( वार्ड - 03) द्वारा प्रेषित पत्र में मंत्री अनिला भेड़िया से आग्रह करते हुए डौंडी लोहारा (बटेरा ) कोविड सेंटर में 10 नग आक्सीजन बेड की व्यवस्था करनें की बात कही गयी है। पार्षदों ने मंत्री अनिला भेड़िया को प्रेषित पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के कारण तेजी से बहुत संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं । चुकी डौंडी लोहारा ( बटेरा ) में संचालित कोविड सेंटर में वर्तमान में एक भी ऑक्सीजन बेड नहीं होने के कारण यहाँ पर लाये जाने वाले वाले मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन बेड की सुविधा नहीं मिल पाती है । वर्तमान कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजो की स्थिति जब आक्सीजन बेड के लायक हो जाती है तो यहाँ के कोविड सेंटर में आक्सीजन बेड नही होने से आक्सीजन बेड वाले कोविड सेंटर के लिए यहाँ से अन्य स्थलों पर रिफर कर दिया जाता है। मरीजों को रिफर करने के दौरान लगने वाले समय के कारण कई मरीजो की स्थिति बहुत ही ज्यादा नाजुक हो जाती है । जिससे मरीज को तत्काल आक्सीजन संबंधी राहत नही मिल पाती है। पार्षदों ने मंत्री अनिला भेड़िया से आग्रह कर वर्तमान संचालित डौंडी लोहारा( बटेरा ) कोविड सेंटर में 10 नग ऑक्सीजन बेड की तत्काल व्यवस्था कराने आग्रह किया है ।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय 

मो-9425572460