कबाड में तब्दील हो रहे है, वन विभाग में राजसात किये गये वाहनें, चोरों की नजर भी वाहनाें के कलपुर्जो पर टीकी रहती है धिरे धिरे गायब हो रहे है मंहगे सामान

कबाड में तब्दील हो रहे है, वन विभाग में राजसात किये गये वाहनें, चोरों की नजर भी वाहनाें के कलपुर्जो पर टीकी रहती है धिरे धिरे गायब हो रहे है मंहगे सामान
कबाड में तब्दील हो रहे है, वन विभाग में राजसात किये गये वाहनें, चोरों की नजर भी वाहनाें के कलपुर्जो पर टीकी रहती है धिरे धिरे गायब हो रहे है मंहगे सामान
कबाड में तब्दील हो रहे है, वन विभाग में राजसात किये गये वाहनें, चोरों की नजर भी वाहनाें के कलपुर्जो पर टीकी रहती है धिरे धिरे गायब हो रहे है मंहगे सामान

कबाड में तब्दील हो रहे है, वन विभाग में राजसात किये गये वाहनें, चोरों की नजर भी वाहनाें के कलपुर्जो पर टीकी रहती है धिरे धिरे गायब हो रहे है मंहगे सामान

मैनपुर://उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र एंव गरियाबंद वनमंडल के अंतर्गत समय समय पर जंगलों के भीतर से अवैध कीमती लकडियों की तस्करी कर ले जाते समय वन विभाग के टीम के द्वारा छापा मारकर कई वाहनाें को जब्त कर राजसात की कार्यवाही किया गया है, ऐसे एक नही दर्जनों वाहन मैनपुर वन विभाग परिसर में खडे है, इन लाखों करोडों के जब्त किये गये वाहन धीरे धीरे कबाड में तब्दील हो रहे है, और तो और इन वाहनाें पर चोरो की भी नजर टीकी रहती है, सुनेपल का फायदा उठाकर चोरो के द्वारा जब्त किये गये वाहनो के महंगे कलपुर्जे को गायब कर दिया जा रहा है, और उसके स्थान पर पुराने कलपुर्जे लगाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही है, लेकिन इस ओर वन विभाग द्वारा ध्यान नही देना समझ से परे है मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच वर्षो के भीतर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व केन्द्र एंव गरियाबंद वन मंडल क्षेत्र में क्षेत्र के जंगलो में लकडी की अवैध तस्करी करते दर्जनों मोटर सायकल, ट्रक टैक्टर, पीकअप व अन्य वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्यवाही की गई है, और तो और जंगल के भीतर अवैध तरीके से खनिज मुरम व वन सम्पदा की खोदाई करते कई महंगे वाहनाें को भी जब्त किया गया है और इन वाहनाें को वन विभाग परिसर मैनपुर मे लाकर रखा गया है, इन वाहनाें की कीमत करोंडों रूप्ये बताई जा रही है, राजसात की कार्यवाही के बाद समय पर इन वाहनो की विभाग के द्वारा निलामी नही किये जाने के कारण जंहा एक ओर शासन प्रशासन को लाखों करोंडों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है,वही दुसरी ओर लाखों करोडों रूपये की वाहन खुले में पडे हुए है और सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि इन वाहनाें के उपर चोरो की गिध्द नजर है, जो वाहनाें को पाटस चोरी करते है, ऐसे पेसेवार चोरों के द्वारा सुनेपन का फायदा उठाकर इन जब्त किये गये वाहनाें के मंहंगे कलपुर्जो को निकालकर उसके स्थान पर पुराना कबाड कलपुर्जे लगाने का खेल भी लंबे समय से चला आ रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में एक जब्त किये गये टैक्टर के नया पहिया को रात के समय निकालकर ले जाते दो लेागो को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकडा भी था, बहरहाल जो भी वन विभाग द्वारा जब्त किये गये इन वाहनाें जो लाखों करोडो रूपये की है इनकी सुरक्षा किया जाना चाहिए जिससे वन विभाग और शासन को इसके निलामी के बाद लाखों करोंडो रूपये के राजस्व प्राप्त हो सके।देखरेख के अभाव में शासकीय ट्रक भी कबाड में हो चुका है तब्दील

आज से चार पांच वर्ष पहले वन विभाग मैनपुर में दो ट्रक था जो वन विभाग के लकडी के गोले व विभागीय कार्य करते थे लेकिन इन दोनो ट्रको में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे वन विभाग बरगद पेड के नीचे रख दिया गया है और इसके देख रेख नही होने से अब इन दोनाें ट्रकों के चक्का तथा अधिकांश सामग्री गायब हो चुके है और दोनो ट्रक पुरी तरह कबाड में तब्दील हो चुका है जबकि जानकारों का कहना है जिस समय इन ट्रकों वन विभाग में खडा किया था उस समय इसमें बहुत ही कम तकनीकी खराबी थी महज 10-15 हजार रूपये की लागत से दोनो ट्रक को चलाया जा सकता था लेकिन देखरेख के अभाव में दोनो ट्रक पुरी तरह से कबाड हो गया और आधे से ज्यादा समान इन ट्रकों से गायब हो गये। क्षेत्र के लोगो ने किया डीएफओ गरियाबंद से मांग मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने गरियाबंद के डीएफओ मंयक अग्रवान उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन से मांग किया है कि वन विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान पकडे गये जब्त किये गये इन वाहनों को राजसात के बाद समय पर निलामी करवाई जाए जिससे वन विभाग और शासन को अच्चे राजस्व की प्राप्ति हो सके साथ ही कबाड में तब्दील होते इन वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय वन प्रशासन को दिया जाए ।

रिपोर्ट-रौद्र विजय यादव