*नौकरी के नाम से 6.60 की ठगी थाना छुरा के आदिवासी अंचल ग्राम मेड़कीडबरी, कोड़ामाल का मामला*

*नौकरी के नाम से 6.60 की ठगी थाना छुरा के आदिवासी अंचल ग्राम मेड़कीडबरी, कोड़ामाल का मामला*
*नौकरी के नाम से 6.60 की ठगी थाना छुरा के आदिवासी अंचल ग्राम मेड़कीडबरी, कोड़ामाल का मामला*

*नौकरी के नाम से 6.60 की ठगी थाना छुरा के आदिवासी अंचल ग्राम मेड़कीडबरी, कोड़ामाल का मामला*

जिला गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक छुरा के सुदुर ग्राम मेड़कीडबरी एवं कोड़ामाल के भोले भाले आदिवासी नवयुवको को आरोपियों द्वारा स्वयं को मंत्रालय में बाबू के पद पर पदस्थ होना बताकर एवं वन रक्षक, तहसील में चपरासी, स्कूल में चपरासी तथा पुलिस विभाग में वन स्टार के पद पर ऑफलाईन भर्ती निकली है जिसमें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी किये जाने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र थाना छुरा में प्राप्त हुआ था। शिकायत आवेदन जांच पर ग्राम कोड़ामाल के भागवत ध्रुव को वनरक्षक के पद पर धमतरी में 4,00,000 रूपये में भर्ती कराने का झांसा देकर आरोपी सबास खान निवासी महासमुंद तथा मनोज साहू निवासी सेम्हरतरा राजिम के द्वारा दिनांक 13.04.2021 से 08.05.2021 तक कुल 3,60,000 रूपये एंडवांश में लिये थे तथा दिनांक 05.06.2021 या 16.06.2021 को आदेश मिल जायेगा कहकर शेष 40,000 रूपये नौकरी लगने के बाद मांग किये थे। इसी तरह आरोपियों द्वारा ग्राम मेड़कीडबरी के राजकुमार यादव को वनरक्षक की नौकरी के लिए 1,00,000, भुखन ध्रुव को तहसील आफिस में चपराशी के लिए 1,00,000 रूपये तथा केशव यादव को स्कूल में चपराशी की नौकरी के लिए 1,00,000 रूपये एडवांश के तौर पर लेकर कुल 6,60,000 रूपये की ठगी किया गया था। जो शिकायत जांच पर सही पाया गया। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी छुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो कें दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपियो के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें एक टीम ग्राम सेम्हरतरा राजिम तथा एक टीम महासमुंद के लिए रवाना की गई थी। जहां दोनो आरोपियों के निवास स्थान से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा आरक्षक प्र आर- अंगद राव, आर . 300 अजीत निर्मलकर, आर. 299 विरेन्द्र सिन्हा, आर. 341 पुरवेंद्र कंवर, जयप्रकाश मिश्रा, लवकुमार ध्रुव, पुष्पेन्द्र साहू, डेकेश्वर सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट-अजीत यादव