गरीबों को 5 माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने की घोषणा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया आभार व्यक्त

गरीबों को 5 माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने की घोषणा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया आभार व्यक्त
गरीबों को 5 माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने की घोषणा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया आभार व्यक्त

गरीबों को 5 माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने की घोषणा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया आभार व्यक्त

कोंडागाँव//प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीबों को बड़ी राहत दी है।जिसके तहत माह जुलाई से नवंबर तक का चावल निशुल्क प्रदान करने की घोषणा की है।सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 5 माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा।मुख्यमंत्री के इस घोषणा को लेकर संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। जैन ने बताया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी संवेदनशील है गरीब जनता के हित मे लगातार काम कर रहे है़कोरोना जैसे महामारी में इस प्रकार की घोषणा करना यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री जनता की तकलीफों को भलीभांति समझते हैं। मुख्यमंत्री के इस घोषणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशन कार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।मालूम हो कि इससे पहले बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्डधारियों को मई व जून माह का राशन निशुल्क दिया गया था।श्री जैन ने आगे बताया मुख्यमंत्री की इस घोषणा से गरीब परिवारों को अब जुलाई से नवंबर तक का चावल भी निशुल्क दिया जाएगा।इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड,अन्नपूर्णा राशन कार्ड एवं निराश्रित तथा निशक्त जन को जारी राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा।इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डधारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रदान किया जाएगा।

रिपोर्ट- जैन कोंडागांव

मो- 7974489473