ग्रामीण सचिवालय के निर्धारित दिन ग्राम सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य कलेक्टर वसन्त

ग्रामीण सचिवालय के निर्धारित दिन ग्राम सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य कलेक्टर वसन्त
ग्रामीण सचिवालय के निर्धारित दिन ग्राम सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य कलेक्टर वसन्त

ग्रामीण सचिवालय के निर्धारित दिन ग्राम सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य कलेक्टर वसन्त

अजीत यादव मुंगेली जिला ब्यूरो मो.9755116815

मुंगेली//अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें समय सीमा की बैठक सम्पन्न मुंगेेली नव पदस्थ कलेक्टर अजित वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में अपना प्रथम साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि आम जनता के कार्यों को शीघ्र और सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को ग्रामीण सचिवालय के निर्धारित दिन ग्रामीण सचिवालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सचिवालय में उनकी उपस्थिति के संबंध में कलेक्टर श्री वसंत संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीणों से सीधे बात करेगें। अनुपस्थिति की सूचना पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना महामारी काल में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए गये है। उन्होनें निर्देश के परिपालन में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होने संविदा नियुक्ति में नियुक्त कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को एक लाख रूपये की अनुकंपा अनुदान राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होने कहा कि कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुई है कोविड जांच में ढिलाई नहीं की जायेगी। इस संबंध में उन्होने रेपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर और ट्रू नाॅट जांच के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने कोविड-19 के संबंध में जांच निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने होम आईसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने होम आईसोलेशन के मरीजों को कोरोना 19 के संबंध में जारी गाईड लाईन का पालन कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होने होम आईसोलेशन के मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं दवाई आदि के संबंध में नियमित रूप से उनसे संपर्क बनायें रखने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में लोगों मे ंकिये जा रहे टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कार्यरत डाक्टरों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में संचालित शासकीय अंग्रेजी स्कूलों के लिए भवन, क्लासरूम, बच्चों की भर्ती और कार्यरत शिक्षकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शासकीय अंगे्रजी स्कूलों के समस्त कार्यो को टाईम लाईन में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य मंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें सुपोषित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने आम लोगों द्वारा प्रेषित आवेदन पत्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु प्रथम चरण का कार्य 7 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मत्स्य विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में स्थापित निस्तारी तालाबों को छोड़कर शेष अन्य तालाबों को निर्धारत अवधि में पट्टे पर देने की निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले में स्थापित गोठान, गोठान मेकिंग, गोबर खरीदी, विक्रेताओं को राशि का भुगतान, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण पेकेजिंग विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्माण विभाग के अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति सहित पूर्ण और अपूर्ण निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नसीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।