छात्र युवा मंच परिवार घुटनों के बल चलकर कलेक्टर से किया निवेदन की जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानान्तरण न करें cgnewsplus24

छात्र युवा मंच परिवार घुटनों के बल चलकर कलेक्टर से किया निवेदन की जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानान्तरण न करें cgnewsplus24
छात्र युवा मंच परिवार घुटनों के बल चलकर कलेक्टर से किया निवेदन की जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानान्तरण न करें cgnewsplus24

छात्र युवा मंच परिवार घुटनों के बल चलकर कलेक्टर से किया निवेदन की जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानान्तरण न करें cgnewsplus24

राजनांदगांव//छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के दिशानिर्देश में आज राजनांदगांव जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन दिया गया। जिले की सेवा भावी संस्था छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ने कहा कि जिला अस्पताल बसंतपुर में स्थित हैं जो कि सभी ब्लड बैंक के करीब हैं पेंड्री अस्पताल में जिला चिकित्सालय को स्थानांतरित करने से ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगो को ब्लड उपलब्ध कराने में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा,उनको सही समय पर ब्लड नही मिल पाया तो उनकी जान की खतरा हो सकता है क्योंकि सभी समय जिला अस्पताल में सभी प्रकार का ब्लड उपस्थित होना संभव नही हैं। छात्र युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष माधव साहू ने कहा कि जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानांतरण करने से लोगो को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिला अस्पताल शर्व सुविधा युक्त हैं और यह शहर के बीच हैं जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी नही होती हैं। साहू ने कहा कि पेंड्री स्थित अस्पताल राजनांदगांव जिला अस्पताल से 5 कि. मी. दूर हैं और नेशनल हाइवे से 1 कि.मी दूर है जिससे कि ग्रामीणों को बस से उतरने के पश्चात लगभग 1 किमी की दूरी पैदल तय करेगी जाकर अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिल पाएगी ऐसे में लोगों को जान का भी खतरा बना रहेगा क्योंकि दूर अधिक होने के कारण मरीजो को सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाएगा। जिला अस्पताल का पेंड्री में स्थानांतरित न करें का निवेदन कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से किया गया

इस द्वारान छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु छात्र युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र साहू, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, रूपेश साहू, बिना पटेल, साक्षी राजपूत, विद्या पटेल, आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-शैलेश मिश्रा राजनांदगांव