शासकीय महाविद्यालय अर्जुदा में विभिन्न राज्यों के 15 दिवसीय हस्त कढ़ाई कला कक्षा का आयोजन किया गया

शासकीय महाविद्यालय अर्जुदा में विभिन्न राज्यों के 15 दिवसीय हस्त कढ़ाई कला कक्षा का आयोजन किया गया
शासकीय महाविद्यालय अर्जुदा में विभिन्न राज्यों के 15 दिवसीय हस्त कढ़ाई कला कक्षा का आयोजन किया गया

शासकीय महाविद्यालय अर्जुदा में विभिन्न राज्यों के 15 दिवसीय हस्त कढ़ाई कला कक्षा का आयोजन किया गया

अर्जुंदा : शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में विभिन्न राज्यों के 15 दिवसीय हस्त कढ़ाई कला कक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें शासकीय महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉं रश्मि सिंह के मार्ग दर्शन में शासकीय महाविद्यालय के बीए अंतिम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के बहुत से छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किए साथ ही इन छात्राओं ने अपने घर के दैनिक उपयोग में आने वाले जैसे रुमाल, सलवारसूट ,स्कार्फ,साड़ी ,साल में कढ़ाई कला में सीखे हुए कढ़ाई कला का उपयोग करते हुए सुंदर - सुंदर निम्न राज्य के कढ़ाई को बनाएं यह राज्य हैं बंगाल जहां का कांथा, कश्मीर की कश्मीरी एवं आरी वर्क ,लखनऊ की चिकनकरी, पंजाब की फुलकारी, राजस्थान की एप्लिक वर्क, गुजरात का सितारा व जरदोजी, तथा कर्नाटक का कसूती आदि राज्यों का कढ़ाई कला अपने संस्था में इन छात्राओं ने सीखें बीए अंतिम वर्ष से धामिन, वंदना यादव, प्राची यादव, तामेश्वरी, रबिना, गायत्री, गीतिका, निधि एवं बी.ए. द्वितीय वर्ष से जूही इन छात्राओं ने अपने संस्था में कढ़ाई कला कोशिश कर पारंपरिक विलुप्त हो रहे सभी कलाओं का उभारने का प्रयास किए हैं साथ ही इन कला को सीख कर यह छात्राएं आत्मनिर्भर हो रही हैं जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406