*देवभोग गिरसुल की बेटी ने पास की पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा, संदेश में कही बड़ी बात*

*देवभोग गिरसुल की बेटी ने पास की पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा, संदेश में कही बड़ी बात*
*देवभोग गिरसुल की बेटी ने पास की पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा, संदेश में कही बड़ी बात*

*देवभोग गिरसुल की बेटी ने पास की पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा, संदेश में कही बड़ी बात*

गरियाबंद// जिले के देवभोग विकासखंड के ग्राम गिरसुल की खुशबू कश्यप ने पीएससी की सहायक प्राध्यापक परीक्षा पास कर ली है। उनका सहायक प्राध्यापक के लिए चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर उसके परिजनों, शुभम यादव शुभचिंतकों और रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है, 14 जुलाई को उनका इंटरव्यू हुआ और उसी दिन शाम को उन्हें चयन होने की जानकारी प्राप्त हुई। उनका वनस्पति विषय से चयन हुआ है। उन्होंने 2014 में पंडित रविशंकर महाविद्यालय में ग्रेजुएशन पूरा की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने देवभोग हायर सेकंडरी स्कूल से और प्रायमरी की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से पास की है, खुशबू कश्यप के पिता किशोर कश्यप देवभोग कृषि विभाग में ग्राम सेवक पद हैं उनके माता श्रीमती सीता कश्यप प्रायमरी स्कूल के शिक्षका है उनके अलावा दो बड़ी बहनों भी शिक्षिका है। बचपन से ही घर मे शिक्षा का माहौल होने का फायदा भी उन्हें मिला।

खुशबू नें बताया कि वह बचपन से शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का मन बना चुकी थी। उनका सपना था कि वह अपने पिता से आगे बढ़कर काम करे और उनका नाम रोशन करें। सहायक प्राध्यापक नियुक्त होने पर आज उसका ये सपना पूरा हो गया, खुशबू कश्यप ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक हितनारायण टण्डन से राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी का मार्गदर्शन ले रही थी उन्होंने कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लगातार कई-कई घण्टो तक पढ़ाई की बिना लाइट के । जरूरत पड़ने पर कोचिंग का भी सहारा लिया। मगर अब वह खुश है क्योंकि उसकी मेहनत सफल हो गयी है, खुशबू कश्यप ने गांव की युवक और युवतीं के लिए भी एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि वह जो भी बनना चाहते है उसका लक्ष्य निर्धारित कर ले और फिर उसके बाद उस लक्ष्य को जबतक हासिल नही कर लेते तबतक जी तोड़ मेहनत करे। सफलता जरूर मिलेगी।

रिपोर्ट-रौद्रविजय गरियाबंद