पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल स्कूलों में पहुच कर रही निरीक्षण, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर दे रही निर्देश!

पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल स्कूलों में पहुच कर रही निरीक्षण, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर दे रही निर्देश!
पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल स्कूलों में पहुच कर रही निरीक्षण, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर दे रही निर्देश!
पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल स्कूलों में पहुच कर रही निरीक्षण, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर दे रही निर्देश!

पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल स्कूलों में पहुच कर रही निरीक्षण, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर दे रही निर्देश!

रिपोर्ट-अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815

प्रदेश में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद स्कूल-कॉलेज 2 अगस्त से पुनः खोल दिया गया है, स्कूल के दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम आ चुका है और महाविद्यालयों के भी परीक्षा परिणाम धीरे-धीरे आ रहे है, जिसको लेकर पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल द्वारा पथरिया ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में स्वयं जाकर निरीक्षण कर रहे है और विद्यालय की व्यवस्था और अन्य गतिविधियां देख रही है, एसडीएम प्रिया गोयल ने स्कूल पहुच बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया कोविड में सोशल डिस्टेंसिग में रहते हुए अध्यापन करने और मास्क का सही उपयोग करने विद्यार्थियों को कहा, उन्होंने बच्चो को चुंचुनिया सहित अन्य स्कूलों में संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद आपके स्कूल खुल रहे है मन लगन से पढ़ाई करें और अच्छे अंको के साथ अच्छे परीक्षा परिणामो के साथ दूसरे कक्षाएं में आगे बढे और शुभकामनाएं दी, प्रिया गोयल अपनी कार्यशैली से जिले व प्रदेश में अपना अलग पहचान बना लिया है, पहले कोरोना के टेस्टिंग से लेकर लॉकडाउन में कुशल सुरक्षा व्यवस्था और ब्लॉक में तेजी से टिकाकरण को लेकर सराहनीय पहल किया है! विगत दिनों वो खुद किसानों के साथ खेतो में उतर कर किसानों के साथ रोपा लगाई और जैविक खेती को लेकर किसानों से आग्रह किया!!