कोरोना से मम्मी पापा को खो बैठी वनिशा CM की गेस्ट बनीं, शिवराज बोले-मैं तुम्हारा मामा, सारे सपने करूँगा पूरे...

कोरोना से मम्मी पापा को खो बैठी वनिशा CM की गेस्ट बनीं, शिवराज बोले-मैं तुम्हारा मामा, सारे सपने करूँगा पूरे...
कोरोना से मम्मी पापा को खो बैठी वनिशा CM की गेस्ट बनीं, शिवराज बोले-मैं तुम्हारा मामा, सारे सपने करूँगा पूरे...

कोरोना से मम्मी पापा को खो बैठी वनिशा CM की गेस्ट बनीं, शिवराज बोले-मैं तुम्हारा मामा, सारे सपने करूँगा पूरे...

कोविड19 बाल सेवा योजना के तहत सीएम शिवराज ने वनिशा पाठक को दिए 2 लाख रुपए, पेंशन भी देगी सरकार

कोरोना महामारी के दौरान अनेक बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई.

ऐसे में प्रभावित परिवारों के बच्चों को बढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से बाल सेवा योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाली वनिशा पाठक 2 लाख रुपए की राशि भेंट की. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे. बता दें कि सीएम शिवराज ने यह राशि कोविड19 बाल सेवा योजना के तहत वनिशा पाठक को सौंपी. वनिशा के माता-पिता की कोरोना महामारी में मृत्यु हो गई थी.  क्या है कोविड19 बाल सेवा योजना कोरोना महामारी के दौरान अनेक बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई. ऐसे में प्रभावित परिवारों के बच्चों को बढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से बाल सेवा योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक और खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वह सम्मानपूर्वक अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.  पेंशन भी मिलेगी महिला विकास विभाग द्वारा वनिशा पाठक और उसके छोटे भाई को मुख्यमंत्री कोविड19 बाल सेवा योजना के तहत 5-5 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से पेंशन भी स्वीकृत की गई है. वनिशा पाठक को कोविड19 विशेष अनुग्रह योजना के तहत 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने वनिशा और उसके भाई के साथ पौधारोपण भी किया.  वनिशा का सपना है कि वह आईआईटी कर आईएएस बने. वहीं वनिशा का छोटा भाई विवान क्रिकेटर बनना चाहता है. फिलहाल दोनों बच्चे अपने मामा के साथ रह रहे हैं.