नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,,

नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,,
नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,,

नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,,

*अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815*

रायपुर/मुंगेली – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुंगेली नगर पालिका के छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी का 20 अगस्त को राजधानी में सम्मान किया गया, यह सम्मान समारोह राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं जनहित से सम्बंधित कार्य करने वालों का सम्मान किया गया, इसी क्रम में मुंगेली के ही नपा के छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को समाजसेवा एवं विकास कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीसी सचिव हेमेंद्र गोस्वामी को लगातार 3 बार प्रदेश में सम्मान मिल चुका हैं जिसमें प्रथम सम्मान समाजसेवा, द्वितीय सम्मान कोरोना कॉल में सेवा, सहयोग और तीसरा सम्मान पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए सहयोग के लिए मिला है कोरोना कॉल में हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा अस्पतालों में जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा सहित मेडिकल संबंधी सामग्री और जरूरतमंदों को राशन व खाद्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गई थी, अभी हाल ही में स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा पौधरोपण के सफल 5 वर्ष पूरे होने पर भी उनके द्वारा वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बीआर साव स्कूल परिसर में सहयोग करते हुए पौधरोपण हेतु पौधे एवं ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई थी, इस अवसर संस्था के सदस्यों, कलेक्टर और SP की मौजूदगी में उन्होंने केक काटकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इन्ही सभी सराहनीय कार्यो के लिए छाया नपा अध्यक्ष का राजधानी में मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। हेमेंद्र गोस्वामी को मिले इस सम्मान से मुंगेली के कांग्रेसियों एवं नागरिकों में भारी उत्साह और हर्ष है साथ ही मुंगेलीवासियों ने हेमेंद्र को बधाइयां दी, जिस पर हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि वे आम जनता की समस्याओं को दूर करने हमेशा उनके साथ खड़े हैं, और पर्यावरण संरक्षण के लिए वे हमेशा तैयार हैं और विकास एवं जनहित कार्यों में वो हमेशा अपनी भागीदारिता देते रहेंगे।