मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु

मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे  कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु
मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे  कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु
मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे  कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु

मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु

मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु जी के नेतृत्व मे कलाकारों की पीड़ा व मांग पूर्ण करने बाबत विगत 2 वर्षो से चल रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु मितान संघ के अध्यक्ष श्री राजेश मारु सहित राजनांदगाव, बालोद, दुर्ग,रायपुर,धमतरी सहित छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने समस्त कलाकारों की मांग पूर्ण करने हेतु ज्ञापन सौपा जो कि इस प्रकार रहा

1. कोरोना प्रोटोकाल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शनों पर लगाई गई रोक को हटाया जाए ।

2. अर्थाभावग्रस्त लोक कलाकारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सभी कलाकारों को नगद आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए ।

3. संस्कृति विभाग द्वारा ख्यातिप्राप्त अर्थाभावग्रस्त लोककलाकारों और साहित्यकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में आयु सीमा को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया जाए । 4. बीमार लोक कलाकारों का निःशुल्क उपचार कराया जाए ।

5.प्रदेश के प्रत्येक मिडिल स्कूल में लोक संगीत शिक्षक का पद सृजित कर लोक कलाकारों को संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाए ।

6.प्रदेश के सभी जिलों में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कला पथक दल के रिक्त पदों पर कलाकारों को नियुक्ति दी जाए । 7.मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के दिवंगत लोक संगीतकार स्व. खुमान साव की प्रतिमा राजधानी रायपुर में लगाई जाए । स्व. खुमान साव के नाम पर लोक संगीत के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाए और प्रति वर्ष राजनांदगांव में खुमान महोत्सव का आयोजन किया जाए । संस्कृति मंत्री मान. अमरजीत भगत जी,, छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष म श चरणदास महंत , संस्कृति विभाग संचालक  विवेक आचार्य  के साथ भेट व मुलाक़ात अवसर पर कलाकारों की मांग पूर्ण करने हेतु बनाये गए ज्ञापन फिर से सौपा गया व इस विषय पर कलाकारों हितार्थ हेतु लम्बा चर्चा परिचर्चा भी चला,,,कलाकारों के बीच मे आज मिले अधिकारी व मंत्रियो से मिले जानकारी अनुसार,, कोरोना कॉल से संकट मे झूझ रहे समस्त कलाकार,, चाहे व नाचा, रामायण, रामधूनी, लोक मंच, भजन मण्डली, जस मण्डली आदि से जुड़े कलाकारों को खुशहाल करने व मंच प्रदान करने हेतु उचित व न्याय संगत कार्य योजना, संगीत की पढ़ाई कर रहे खैरागढ़ या कोई भी कालेज या गुरु शिष्य परम्परा आधार से हों,उन सभी बच्चो के संस्कृति विभाग से छात्रवृति देने हेतु,60 वर्ष से कलाकारों को पेंशन देने हेतु, या सभी कलाकारों या मंचों को एक सामान मंच देने हेतु,, ऐसे बहुत सारी समस्याओ से अब तक जूझ रहे कलाकारों को उचित न्याय दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और बहुत जल्दी 10 दिनों मे ये सारी मांगो के विषय मे उचित फैसला लेकर कलाकारों को निराश नहीं करने के सम्बंधित अधिकारी व मान मंत्रियो ने पूर्ण विश्वास के साथ आस्वासन दिलाया, इस अवसर पर कलाकारों के हितार्थ हेतु उपस्थित रहे ,मितान,, लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव आदरणीय राराजेश मारु  (अध्यक्ष)  जितेन्द्र साहू  (सोनहा बादर) श्री हर्ष कुमार बिंदु जी (वरिष्ठ गीतकार) तिलक राजा (लोक धारा रायपुर)  राकेश साहू (संगी के मया)  बिष्णु कश्यप  ( स्वर धारा)  महेश्वर दास साहू (धरती के सिंगार)  धन्नु लाल साहू (जंवारा)  संतोष थापा (जस गायक, रायपुर )  युगल किशोर साहू ( कारी बदरिया) महादेव हिरवानी (धरोहर) एवं समस्त कलाकार छत्तीसगढ़