दशकों के बाद पहली बार बस्तर की आवाज दिल्ली में पहुँचने लगी साँसद बस्तर दीपक बैज का मेहनत अब रंग लाने लगा

दशकों के बाद पहली बार बस्तर की आवाज दिल्ली में पहुँचने लगी  साँसद बस्तर दीपक बैज का मेहनत अब रंग लाने लगा
दशकों के बाद पहली बार बस्तर की आवाज दिल्ली में पहुँचने लगी  साँसद बस्तर दीपक बैज का मेहनत अब रंग लाने लगा

दशकों के बाद पहली बार बस्तर की आवाज दिल्ली में पहुँचने लगी साँसद बस्तर दीपक बैज का मेहनत अब रंग लाने लगा

बस्तर : बस्तर की जनता ने 23 साल बाद कांग्रेस के युवा साँसद को जिस उद्देश्य से अपना बहुमूल्य मत देकर लोकसभा भेजा आज वह रंग लाता नजर आ रहा है। चित्रकोट में विधायक रहते विपक्ष में जिस तरह जनता के हक के लिए बिजली,पानी,सड़क,पुल,पुलिया का जाल बिछाया आज वह युवा वर्तमान में बस्तर साँसद रहते बस्तर की बात बेबाकी से मुखरता के साथ लोकसभा में दहाड़ते हुए बस्तर के हितों के लिए रेल,हवाई सेवा,नेशनल हाइवे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात लगातार आंख में आंख मिला कर रहे हैं। जिस से कही ना कही बस्तर के लोगो राहत पहुँची है आज उसी का परिणाम है हिराखण्ड एक्सप्रेस अपने नए क्लेवर में आया।         आगे आने वाले समय मे भी 2 बन्द पड़ी ट्रेनों व नगरनार निजीकरण के मामले को लेकर संसद में आवाज बुलंद कर रहे है। जिससे  देश के पटल बस्तर जैसा पिछड़ा क्षेत्र अपनी अलग छाप छोड़ेगा ।