भिलाई न्यूज़ :- *जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ (छ.ग शासन द्वारा पंजीकृत क्रमांक -6547)*

भिलाई न्यूज़ :-  *जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़  (छ.ग शासन द्वारा पंजीकृत क्रमांक -6547)*
भिलाई न्यूज़ :-  *जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़  (छ.ग शासन द्वारा पंजीकृत क्रमांक -6547)*

भिलाई न्यूज़ :- *जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ (छ.ग शासन द्वारा पंजीकृत क्रमांक -6547)*

भिलाई :- जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ के बैनर तले संगठन के 5 वे स्थापना दिवस के शुभ मुहूर्त पर आगामी 12 /09/2021 दिन रविवार को *जीवन रक्षक सम्मान* समारोह का आयोजन किया गया है । संगठन के संथापक श्री नवीन राजपूत ने पत्र वार्ता में बताया कि संगठन का आज 9 सितम्बर को स्थापना दिवस है। आज से 4 साल पहले हमारे जन समर्पण रक्तदान संगठन की नींव रखी गई थी । आज हम संगठन के सभी लोग 5 वी वर्षगांठ मना रहे है । हमारा संगठन विगत 4 वर्षों से जन हित और समाज हित मे निःस्वार्थ लोगो को रक्त दान की सेवा दे रहा है। जो कि बहुत पूण्य कार्य है । पत्रवार्ता की इसी कड़ी में संगठन के प्रदेश महासचिव श्री आसुतोष दुबे जी ने बताया कि हमारा संगठन विगत 4 साल से ब्लड मुहैया कराने के साथ साथ समाज मे सभी लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते है । हमारी संगठन ब्लड डोनेशन के लिए समय समय पर अवेर्नेस कैम्पिं भी चलाती है । बहुत सुकून मिलता है जब हम किसी अनजान को रक्त दिलाने में और उस की जान बचाने में सहयोग करते है । इसी कड़ी में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश्वर मानिकपुरी जी ने पत्रकारों को अवगत कराया कि संगठन के 5 वी वर्षगांठ के शुभअवसर में संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर *जीवन रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 12/09/2021 को भिलाई में आयोजित किया गया है । जिसमे प्रदेश के नामी सेवा संगठन और समाज सेवी संस्था, महान रक्तमित्रो,और पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि *श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा*, *विशेष अतिथि श्री अतुल पर्वत जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा*, *डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग*, *श्री मोहन लाल चंद्राकर जी डारेक्टर चंदूलाल चंद्राकर ब्लड बैंक भिलाई*, *डॉक्टर श्री अरुण मिश्रा जी असिस्टेंट डायरेक्टर बी. एम. शाह हॉस्पिटल भिलाई*, *श्री विलियम पैकरा जी डारेक्टर श्री बाला जी ब्लड बैंक भिलाई*,*श्रीमती शानू मोहनन जी अध्यक्ष उत्कृष्ट महिला कल्याण समिति भिलाई* सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न करेंगे । नोट :- *इस दिन रक्दान शिविर का भी आयोजन रखा गया है। इछुक रक्तदाता रक्तदान कर सकते है।*

*जन समर्पण रक्तदान संगठन छग*

*पंजीयन क्रमांक -6547*