कौन हैं भूपेंद्र पटेल, गुजरात के सीएम रेस में कैसे उन्होंने मारी बाजी ?

कौन हैं भूपेंद्र पटेल, गुजरात के सीएम रेस में कैसे उन्होंने मारी बाजी ?
कौन हैं भूपेंद्र पटेल, गुजरात के सीएम रेस में कैसे उन्होंने मारी बाजी ?

कौन हैं भूपेंद्र पटेल, गुजरात के सीएम रेस में कैसे उन्होंने मारी बाजी?

गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी  को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात भेजा था. अहमदाबाद पहुंचने के बाद वहां दोनों नेताओं की मौजूदगी में गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई.

इस मीटिंग में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी. बिना किसी रेस के भूपेंद्र पटेल को सीएम पद के लिए चुन लिया गया. बीजेपी की इस रणनीति ने सबको चौंका दिया है. क्योंकि जितने भी नाम सीएम पद की रेस के लिए चर्चा में थे उनमें से किसी को भी गुजरात का ताज नहीं मिला. कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर ने भूपेंद्र पटेल  के नाम का एलान किया तो सब चौंक गए. गुजरात बीजेपी विधायक दल ने भूपेंद्र पटेलके तौर पर नया मुख्यमंत्री चुना है. भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के करीबी माने जाते हैं. भूपेंद्र अहमदाबाद के घाटलोडिया विस्तार से विधायक हैं. भूपेंद्र पटेल, पाटीदार समाज से आते हैं. विजय रुपाणी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वह AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव  में अच्छे वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की थी. करीब 1 लाख 17 हजार वोटों से उन्होंने चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराया था.