सरपंच विश्वासा बाई अंगारे खुटेरी सरपंच अविश्वास प्रस्ताव के घेरे से बाल बाल बचे दुर्व्यवहार और मनमानी के चलते हुआ यह सब

सरपंच विश्वासा बाई अंगारे खुटेरी सरपंच अविश्वास प्रस्ताव के घेरे से बाल बाल बचे दुर्व्यवहार और मनमानी के चलते हुआ यह सब
सरपंच विश्वासा बाई अंगारे खुटेरी सरपंच अविश्वास प्रस्ताव के घेरे से बाल बाल बचे दुर्व्यवहार और मनमानी के चलते हुआ यह सब

सरपंच विश्वासा बाई अंगारे खुटेरी सरपंच अविश्वास प्रस्ताव के घेरे से बाल बाल बचे दुर्व्यवहार और मनमानी के चलते हुआ यह सब

गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत खुटेरी ( भट ) की महिला सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के मनमानी व कार्यप्रणाली से ग्रामीण पंचगण काफी नाराज चल रहे है पंचो का आरोप है कि सरपंच द्वारा बिना प्रस्ताव के पंचायत की राशि को निकाला जा रहा है जिसमे पंचो को कोई जानकारी नही है। उप सरपंच लुकेश्वरी निर्मलकर पंच नागेन्द्र साहू उमेंद साहू गिरधर यादव होमन ठाकुर ने बताया कि गौण खनन मद से ढ़ाई लाख की राशि पंचायत को स्वीकृत हुआ है जिसमे से 25 हजार रुपए को सरपंच ने बिना पंचायत प्रस्ताव व जानकारी के निकाल लिया गया। इसी प्रकार गांव के तालाब को दस साल के लिए लीज मे मछुवारा समिति को 2020 - 21 मे मछली पालन के लिए दिया गया है। इसमे भी सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए लीज के दो साल का जमा राशि 26 हजार को पंचायत के खाते मे जमा न कर अपने निजी हित मे उपयोग कर रही है पंचायत के आवक पंजी मे भी सरपंच हस्ताक्षर करने से इंकार कर रही है यही नही सरपंच द्वारा सचिव को लीज के आए हुए पैसे का रसीद काटकर देने दबाव बनाया जा रहा है रसीद नही देने पर सचिव से दुर्व्यवहार करती है । जिससे सचिव भी आहत है। ज्ञात हो कि सरपंच की मनमानी व कार्यप्रणाली से 6 महीने पहले सभी दस पंचो ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन ग्रामीण व जन प्रतिनिधियो के समझाईस के बाद सभी पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया था।