सट्टा जुआ अवैध शराब करने वालों पर फिर लगा ग्रहण पुलिस की सख्त कार्यवाही पढ़िये पूरी खबर

सट्टा जुआ अवैध शराब  करने वालों पर फिर लगा ग्रहण पुलिस की सख्त कार्यवाही पढ़िये पूरी खबर
सट्टा जुआ अवैध शराब  करने वालों पर फिर लगा ग्रहण पुलिस की सख्त कार्यवाही पढ़िये पूरी खबर

सट्टा जुआ अवैध शराब करने वालों पर फिर लगा ग्रहण पुलिस की सख्त कार्यवाही पढ़िये पूरी खबर

अर्जुन्दा- थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में पुलिस कप्तान सदानन्द कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी.आर.पोर्ते के निदेर्षन में थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू के द्वारा विशेष अभियान चलाकर जुआ-सट्टा खेलने वाले तथा अवैध शराब का परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध कायम किया गया है।

1.अपराध क्रमांक 129/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट, आरेापी रवि निमर्लकर पिता नत्थुलाल, उम्र 42 वषर्, साकिन अर्जुन्दा कुल नगदी 700 रू को जप्त किया गया। 2.अपराध क्रमांक 130/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के आरोपियों 1. खिलेष साहू पिता अनुप साहू, उम्र 30 2.टिकाराम देषमुख पिता मुंकुद राम देषमुख, उम्र 35 व 3.राजकुमार साहू पिता रामनाथ साहू, उम्र 50 व, साकिनान टिकरी,थाना अर्जुन्दा जिला बालोद को तालाब किनारे जुआ खेलते पकड़े जाने पर नगदी 600 रू जप्त किया गया।

3.अपराध क्रमांक 131/2021 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के आरोपी अंकालूराम साहू पिता हगरू राम साहू, उम्र 50 वष साकिन हथौद, थाना सुरेगांव, जिला बालेाद के कब्जे से अवैध शराब कुल 20 पौव्वा देषी प्लेन शराब तथा ब्रिकी रकम 200 रू जुमला 3.600 बल्क लीटर कुल जुमला रकम 1600 $ 200 रू कुल 1800 रू जप्त किया गया। अपराध क्रमांक 132/2021 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के आरोपी चंद्रषेखर निषाद पिता परषोत्तम निषाद, उम्र 48 वषर्, साकिन जेवरतला, थाना सुरेगांव,जिला बालोद के कब्जे से अवैध शराब कुल 15 पौव्वा देषी प्लेन शराब तथा ब्रिकी रकम 400 रू जुमला 2.700 बल्क लीटर कुल जुमला रकम 1200 $ 400 रू कुल 1600 रू जप्त किया गया। 5.अपराध क्रमांक 133/2021 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के आरोपी भूपेन्द्र कुमार पिता गोविंन्द्र कुमार देषमुख, उम्र 23 वर्ष, साकिन जगन्नाथपुर, थाना जिला बालोद के कब्जे से अवैध शराब कुल 15 पौव्वा देषी प्लेन शराब तथा ब्रिकी रकम 200 रू जुमला 2.700 बल्क लीटर कुल जुमला रकम 1200- 200 रू कुल 1400 रू जप्त किया गया। 6. अपराध क्रमांक 134/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी हरिषंचद्र बघेल पिता नम्मू लाल बघेल, उम्र 31 वषर्, साकिन निकुम, थाना अण्डा जिला दुगर् के कार क्रमांक सीजी 07 बी.यू.3234 से अवैध शराब 16 पौव्वा देषी प्लेन शराब जुमला 2.880 बल्क लीटर कीमती 1280 रू 10 देषी पौव्वा मषाला 1.800 बल्क लीटर कीमती 1100 रू, 10 अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 1.800 बल्क लीटर कुल कीमती 1200 रू तथा एक टाटा टियागो कार क्रमांक सीजी 07 बी.यू.3234 कीमती 3,80,000 रू कुल जुमला रकम 3,83,580 रू को जप्त किया गया।