*बिगनर्स कोर्स में विखं डौंडी के 180 शिक्षकों ने स्काउटिंग-गाइडिंग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की*

*बिगनर्स कोर्स में विखं डौंडी के 180 शिक्षकों ने स्काउटिंग-गाइडिंग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की*
*बिगनर्स कोर्स में विखं डौंडी के 180 शिक्षकों ने स्काउटिंग-गाइडिंग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की*

*बिगनर्स कोर्स में विखं डौंडी के 180 शिक्षकों ने स्काउटिंग-गाइडिंग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की*

डौंडी-भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद द्वारा स्काउट गाइड प्रभारियों को बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड डौंडी के 173 शिक्षकों को जिला प्रशिक्षक दल द्वारा शा.आदर्श उ.मा.वि.डौंडी में दिनांक 28.09.2021 को जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ,विखं शिक्षाधिकारी आर आर ठाकुर, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षक दल द्वारा प्रशिक्षित किया गया। शिविर संचालक सीमा साहू ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण दिवस में स्काउटिंग गाइडिंग क्या है,दल पंजीयन, टोली विभाजन, आधार भूत तत्व , नियम,प्रतिज्ञा, इस प्रार्थना ,झंडा गीत, इतिहास, यूनिट लीडर का विकासात्मक प्रशिक्षण, आदि बिगनर कोर्स की जानकारी दी गई। विखं सचिव नेम सिंह साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वनांचल क्षेत्र में स्काउटिंग गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक था। जिला प्रशिक्षक दल में शिविर संचालक सीमा साहू,जितेंद्र शर्मा,मिलन सिन्हा,कैशरीन बेग,वारुणी दिल्लीवार,मारुति शर्मा ,भागवत साहू,सोनी सिंह,गायत्री साहू,छगन बंसोड़,गजेंद्र खरे तनुजा बंजारे सम्मलित थे जिन्होंने विभिन्न विषयवस्तुओं को रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में मॉडल स्कूल के प्राचार्य दवे मेम व प्रधान अध्यापकका महत्वपूर्ण सहयोग रहा ,प्रशिक्षण में सेवा कार्य हेतु रेंजर ट्विंकल ,अनीता पायल ,रोवर लक्ष्य चांदनी ,नेमेश, टोकेश्वर ,राजू सोनी ,कैलाश बहादुर ,खिलावन तारम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा साथ ही डीओसी प्रेमलता चंद्राकर ने बताया कि बिगनर कोर्स सभी विखं में आयोजित किये जायेंगे।