*नारायणपुर पुलिस की अभिनव पहलः रक्षित केन्द्र में 01 अक्टूबर से उप निरीक्षक और आरक्षक भर्ती के लिये निःशूल्क कोचिंग (फिजिकल  अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी) प्रारंभ*

*नारायणपुर पुलिस की अभिनव पहलः रक्षित केन्द्र में 01 अक्टूबर से उप निरीक्षक और आरक्षक भर्ती के लिये निःशूल्क कोचिंग (फिजिकल  अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी) प्रारंभ*
*नारायणपुर पुलिस की अभिनव पहलः रक्षित केन्द्र में 01 अक्टूबर से उप निरीक्षक और आरक्षक भर्ती के लिये निःशूल्क कोचिंग (फिजिकल  अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी) प्रारंभ*

*नारायणपुर पुलिस की अभिनव पहलः रक्षित केन्द्र में 01 अक्टूबर से उप निरीक्षक और आरक्षक भर्ती के लिये निःशूल्क कोचिंग (फिजिकल  अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी) प्रारंभ*

Kondagपुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण IPS के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में 01 अक्टूबर 2021 से रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में उप निरीक्षक और आरक्षक भर्ती के लिये निःशूल्क कोचिंग (फिजिकल अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी) प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय नारायणपुर एवं आसपास के युवक, युवती शामिल होकर अपना स्कील बढ़ा सकते हैं ताकि भर्ती में उप निरीक्षक संवर्ग और आरक्षक भर्ती में नियोजित होने में आसानी हो। कोचिंग में शामिल होने वाले युवाओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण एवं एक्सपर्ट सुझाव दिये जायेंगे। 

ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के 975 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी की गई है, जिसके लिये छत्तीसगढ़ के मूल निवासी स्नातक अभ्यार्थी दिनांक 01/10/2021 से 31/10/2021 तक फार्म से आनलाईन फार्म भर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बस्तर संभाग के जिलों के लिये आरक्षक संवर्ग के 2800 पदों पर शीघ्र भर्ती किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें स्थानीय युवाओं को अवसर मिलेगा।

 *अधिक जानकारी के लिए निम्नांकित नंबर्स में संपर्क करें.........*

श्री अनुज कुमार, एसडीओपी, नारायणपुर श्री दीपक साव, रक्षित निरीक्षक - 9479194589

श्री मालिक राम, निरीक्षक - 7647007767

श्री आकाश मशीह, निरीक्षक - 7771061699

श्री नीलकमल दिवाकर, सहायक उप निरीक्षक - 9425546429

श्री ईश्वरी दिवाकर - 7879942459

श्री हुलेश्वर  जोशी - 9826164156 श्री गणेश यादव - 9479151292