कलेक्टर ने बालोद और गुण्डरदेही विकासखण्ड के गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविका संवधर्न संबंधी गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने बालोद और गुण्डरदेही विकासखण्ड के गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविका संवधर्न संबंधी गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को  कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने बालोद और गुण्डरदेही विकासखण्ड के गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविका संवधर्न संबंधी गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को  कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने बालोद और गुण्डरदेही विकासखण्ड के गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविका संवधर्न संबंधी गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

बालोद-कलेक्टर जनमेजय महोबे आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम चरोटा और अरौद तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पैरी व कांदुल के गौठान पहुॅचकर वहाॅ गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविका संवधर्न संबंधी गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चरोटा के गौठान में डेयरी व्यवसाय, कुक्कुट पालन, वमीर् कम्पोस्ट निमार्ण आदि का अवलोकन किया और वमीर् कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी लाने के निदेर्श दिए। उन्होंने वहाॅ हेचरी निमार्ण कायर् को भी तेजी से पूरा कराने के निदेर्श दिए। कलेक्टर ने ग्राम अरौद के गौठान में आजीविका संवधर्न की गतिविधियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। ग्राम अरौद के गौठान को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा गोद लिए जाने और उनके द्वारा गौठान के विभिन्न आजीविका संबंधी गतिविधियों के संचालन में प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निदेर्श दिए। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी सहित कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को उक्त गौठान का निरीक्षण कर वहाॅ आजीविका संवधर्न की गतिविधियों में तेजी लाने हेतु कायर्वाही के निदेर्श दिए। कलेक्टर द्वारा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पैरी के गौठान का औचक निरीक्षण के दौरान वहाॅ संबंधित विभाग के अधिकारी, कमर्चारी उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्राम कांदुल के गौठान के निरीक्षण के अवसर पर भी अधिकारी विलंब से पहुॅचे। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निदेर्शित किया कि वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जिम्मेदारी पूवर्क करें। किसी भी तरह की लापरवाही बदार्श्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर व जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कायर्पालन अधिकारी सुब्रत प्रधान, गुण्डरदेही जनपद पंचायत की मुख्य कायर्पालन अधिकारी दिप्ती मण्डावी आदि मौजूद थे।