कलेक्टर ने कांदुल के उच्चतर माध्यमिक शाला का किया आकस्मिक निरीक्षण अनुपस्थित प्राचार्य को नियमित समय पर स्कूल आने की हिदायत SMART क्लास शीघ्र शुरू कराने के निदेर्श

कलेक्टर ने कांदुल के उच्चतर माध्यमिक  शाला का किया आकस्मिक निरीक्षण अनुपस्थित प्राचार्य को नियमित  समय पर स्कूल आने की हिदायत SMART क्लास शीघ्र शुरू कराने के निदेर्श
कलेक्टर ने कांदुल के उच्चतर माध्यमिक  शाला का किया आकस्मिक निरीक्षण अनुपस्थित प्राचार्य को नियमित  समय पर स्कूल आने की हिदायत SMART क्लास शीघ्र शुरू कराने के निदेर्श

कलेक्टर ने कांदुल के उच्चतर माध्यमिक शाला का किया आकस्मिक निरीक्षण अनुपस्थित प्राचार्य को नियमित समय पर स्कूल आने की हिदायत SMART क्लास शीघ्र शुरू कराने के  nirdes

बालोद-कलेक्टर जनमेजय महोबे आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्राचार्य अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर प्राचार्य को नियमित समय पर स्कूल आने की हिदायत दी। स्कूल में स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने की शिकायत पर कलेक्टर ने स्माटर् क्लास का संचालन शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल भवन की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहाॅ कक्षाओं का भी निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कक्षा में छात्रों के बीच बैठकर शिक्षक के अध्यापन कार्य का अवलोकन किया और पाठ्यक्रम के विषयों से संबंधित सवाल छात्रों से किए। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने शिक्षकों को निदेर्शित किया कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए अध्यापन कायर् कराएॅ। इस अवसर पर जनपद पंचायत गुण्डरदेही की मुख्य कायर्पालन अधिकारी दिप्ती मण्डावी मौजूद थी।