बालकदास बाबा हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से क्या दिये उपदेश इस धर्म नगरी में खबर पूरा पढ़कर जाने

बालकदास बाबा हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से क्या दिये उपदेश इस धर्म नगरी में खबर पूरा पढ़कर जाने
बालकदास बाबा हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से क्या दिये उपदेश इस धर्म नगरी में खबर पूरा पढ़कर जाने

बालकदास बाबा हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से क्या दिये उपदेश इस धर्म नगरी में खबर पूरा पढ़कर जाने धर्मनगरी

सम्बलपुर जिला कांकेर में पाटेश्वर धाम संचालक बाबा *सन्त श्री रामबालक दास जी महात्यागी* का आगमन क्वार नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य चौक सम्बलपुर में हुआ, दोपहर 1:30 बजे से श्री राधेकृष्ण मंदिर शांतिपारा में बाबा जी द्वारा श्रीराधेकृष्ण जी के पूजन पश्चात , *भले समय कम हो पर बातों में दम हो* कहते हुए श्रीकथा का श्री गणेश के सांथ ही समाज धर्म व देश के लिए बहोत सुंदर दमदार व सार बात कह हमेशा समाज सेवा के लिए खड़े रहने की बात कहते हुए ग्रामवासियो का मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम के लिए *यादव समाज* का विशेष योगदान के साँथ ही स्वयं सेविका की बहने व शिव शक्ति महिला मंडली समिती ,स्वयं सेवक भाई तथा हिन्दू समाज व समस्त सम्बलपुर के ग्राम वासियों का सहयोग रहा इसके पश्चात भानुप्रतापुर के नयापारा में 3 बजे जामडी पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ के संचालक ( संरक्षक छ ग राज्य गौ सेवा आयोग) बाबा श्री रामबालक दास जी महात्यागी का आगमन हुआ क्वार नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। जहां मोहल्लेवासी भी उपस्थित रहे। दुर्गा मंदिर में दोपहर 3 बजे से सतसंग के कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा जी ने भक्तो को संबोधित करते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों से लगातार धार्मिक हिंसा हो रही है साथ ही धर्मांतरण के मामले भी काफी आ रहे है धर्मांतरण पर उन्होंने कहा ये आज की समस्या आज की नही है यह ब्रिटिश काल से चला आ रहा है ब्रिटिश काल में बहुत सी नीतियां थी जिसमे धर्मांतरण भी था । बढ़ते गौ तस्करी पर भी बाबाजी ने कहा की पहले बहला फुसलाकर दलाल किसानों से अच्छे कीमतों में गाय कसाई खरीद लेते थे लेकिन आज किसान खुद अपने मवेशियों को सड़कों में छोड़ रहे है तो कोई किसी को पैसे देकर अपने मवेशी के दे रहे है । इसके लिए समाज में जागरूकता आना बहुत जरूरी है तभी गौ वंश बचेगा कृषि तंत्र ऋषि तंत्र समृद्धि बचेगी । इस विषय पर लोगो से अपील करते हुए कहा की अगर आप अपने आप को धार्मिक मानते हो गौ माता की जय बुलाते हो तो संकल्प लो की कम से कम एक _ एक गाय सभी घर में हो ततपश्चात शाम 6 बजे संत श्री राम बालक दास जी केशकाल पहुंचे केशकाल में भी धर्म सभा का आयोजन स्थानीय लोगों के द्वारा आयोजित किया गया। नगर में पहुँचने पर भक्तों द्वारा शोभायात्रा कर हर्रापडाव स्थित माँ काली मंदिर में संत श्री को लाया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए जहाँ माँ का आशीर्वाद लेकर सभा सम्पन्न हुआ। सभा का संचालन डोंडी नगर पंचायत के अध्यक्ष सोमेश सोरी जी ने किया इस तरह आज तीन सभाओं को संत श्री ने सम्बोधित करके बस्तर क्षेत्र में हिदुत्व का शंखनाद किया।

रिपोर्ट-नरेंद्र विश्वकर्मा