जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित

जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित
जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित
जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित
जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित

जीतू की जलसमाधि की जिद साथ ही ख़बरों का असर देखिये भारत माता की मूर्ति स्थानांतरित

कोंडागाँव-शाकाहार प्रचारक जितेंद्र उर्फ जीतू भाई गोलछा के जल समाधि की अग्रिम सूचना के बाद कोंडागांव जिले के कलेक्टर एसपी के साथ एसडीएम नगर पालिका सी एम ओ टी आई अधिकारी कर्मचारी गांधी चौक पहुंच भारत माता चौक का निरीक्षण कर कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को तत्काल भारत माता मूर्ति को स्थानांतरित करने का आदेश दिया आदेश मिलते ही तत्काल कार्यवाही कर कार्य पूर्ण किया गया क्योंकि लगभग 4 साल पहले नगर व आसपास के ग्रामीण जनों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री को 2 नवंबर 2017 को समस्त दुकानदार व जय स्तंभ चौक वार्ड वासी कोंडागांव व आसपास के ग्रामीण जनों से हस्ताक्षर करा कर मुख्यमंत्री जी को शाकाहार प्रचारक जितेंद्र उर्फ जीतू भाई गोलछा ने रायपुर निवास स्थान जाकर निवेदन पत्र दिया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उसके बाद 22 दिसंबर 2017 को फिर से निवेदन पत्र दिया गया मुख्यमंत्री के नाम कोडागांव कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया

अधिकारियों को आदेश आया पर अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति औपचारिक कर ठोस कार्रवाई नहीं की गई उसके बाद 19 जनवरी 2021 को कलेक्टर महोदय कोडागांव को निवेदन पत्र दिया गया पर कुछ भी कार्रवाई नहीं होने के कारण 14 नवंबर 2021 को फिर से जनदर्शन में शाकाहार प्रचारक जितेंद्र उर्फ जीतू भाई गोलछा ने निवेदन पत्र मैं उल्लेख किया गया था कि अगर स्थानांतरित नहीं किया जाता है तो मुझे जल समाधि लेने के लिए विवश होना पड़ेगा पर उस पर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई अंत में शाकाहार प्रचारक जितेंद्र उर्फ जीतू भाई ने नगर वासियों के परेशानियों को देखते हुए जल समाधि के लिए अग्रिम सूचना दी तब कहीं शासन-प्रशासन की कुंभकरण नींद खुली क्योंकि एक ही स्थान पर दो चौक का स्थापना किया गया था ट्रैफिक जाम के कारण आवागमन में परेशानीयो का सामना करना पड़ता था जिसके विरोध में शाकाहार प्रचारक जितेंद्र उर्फ जीतू भाई गोलछा के द्वारा बस्तर सांसद दीपक बेज को तथा मुख्यमंत्री जी के नाम कोडागांव कलेक्टर को जल समाधि लेने के लिए नगर के 13 पार्षद व जनप्रतिनिधि तथा नगर वासियों के लगभग 240 हस्ताक्षर करा कर अग्रिम जल समाधि की जानकारी दी गई थी तब कहीं शासन प्रशासन की नींद खुली और कार्यवाही पूर्ण की गई कार्रवाई पूर्ण होने के बाद शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा व नगर के जनप्रतिनिधि तथा शासन प्रशासन को वार्ड वासी तथा आसपास के ग्रामीण जनों ने आभार व्यक्त कर बहुत-बहुत धन्यवाद दिये।