अखिल भारतीय स्तर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रश्नपत्र की लिंक जारी, दिनांक 02/01/2022, शाम : 05:00 को ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होगी परीक्षा

अखिल भारतीय स्तर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रश्नपत्र की लिंक जारी, दिनांक 02/01/2022, शाम : 05:00 को ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होगी परीक्षा
अखिल भारतीय स्तर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रश्नपत्र की लिंक जारी, दिनांक 02/01/2022, शाम : 05:00 को ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होगी परीक्षा

अखिल भारतीय स्तर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रश्नपत्र की लिंक जारी, दिनांक 02/01/2022, शाम : 05:00 को ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होगी परीक्षा

 यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ह्युमन राइट्स" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।

 *परीक्षा में कैसे शामिल हो सकते हैं ?* इस लिंक

https://www.thebharat.co.in/2021/12/online-GK-Test-2022.html में क्लिक करने पर अभी काम नहीं कर है मगर परीक्षा तिथि - 02/01/2022 की शाम : 05:00 बजे से यह लिंक स्वतः काम करने लगेगी और इसी लिंक में आप क्लिक करके सीधे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आप चाहें तो http://www.thebharat.co.in पर लॉगऑन करके भी टेस्ट में शामिल हो सकते हैं फिर भी कतिपय टेक्निकल कारणों से यदि यह लिंक 02/01/2022 की सांध्य 05:01 मिनट तक काम काम न करे तो तत्काल व्हाट्सएप नम्बर 9826164156 में GK Test लिखकर भेजें ताकि दूसरा लिंक भेजा जा सकेगा।

 *प्रश्न की प्रकृति (कौन कौन से प्रश्न पूछे जायेंगे?):*

इस प्रतियोगिता में समानता और न्याय पर आधारित दर्शन व विवेकपूर्ण प्रश्न तथा भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे। इसके अलावा अन्य आवश्यक और सामान्य प्रकृति के भी प्रश्न पूछे जायेंगे।

 *परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश :*

 # परीक्षा तिथि - 02/01/2022 की शाम : 05:00 बजे से 08:00 बजे आयोजित होगी।

# परीक्षा की समय अवधि - 3 घंटे की होगी।

# परीक्षा अवधि 3 के बाद उत्तर सबमिट करने वालों को प्रतियोगिता से बाहर माना जाएगा ।

# परीक्षा मे 105 प्रश्न पूछे जायेंगे।

# प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक प्रदान किये जायेंगे।

# गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।

# प्रतियोगिता में 60% अंक प्राप्त करने पर ही ऑनलाइन मोड में सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी।

# धार्मिक, आध्यात्मिक और दार्शनिक उन्नति के ध्येय से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, किसी भी व्यक्ति अथवा समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचना परीक्षक का उद्देश्य कदापि नहीं है, यदि किस व्यक्ति अथवा समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती हो तो आयोजक मंडल इसके लिए क्षमाप्रार्थी है।

# इस परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य मूल मानव धर्म को रेखांकित करते हुए सामाजिक समानता और न्याय को रेखांकित कर, मनुष्य के मन के भ्रम को दूर करना है।

 *प्रश्नपत्र सॉल्व कैसे करें? :* 

# प्रतियोगिता की प्रश्नपत्र में दिए गए खाली स्थान मे उचित आवश्यक और सही जानकारी भरें उसके बाद प्रश्नों मे उचित विकल्पों का चुनाव करें। सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद अंत में सबमिट बटन को प्रेस करें।

 # यदि आप एक भी प्रश्न के लिए उचित विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका उत्तर सबमिट नहीं होगा।

# सही तरीके से उत्तर सबमिट होने पर आपके मोबाईल अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाएगी तो घबराना नहीं है बल्कि बिना रिफ्रेस किए स्क्रीन को ड्रेग करते हुए ऊपर की ओर जाना है जिससे आपको व्यू स्कोर का ऑप्शन डिस्प्ले होगा जिसे क्लिक करने से आपको प्राप्त अंक की जानकारी और सही उत्तर मिल जाएंगे ।

# किसी भी प्रकार की समस्या के लिए श्री हुलेश्वर जोशी से 9826164156 मे कॉल करके समाधान पा सकते हैं।