विधायक यू.डी. मिंज के नए साल के 22 सपनों के साथ साल 2022 का आगाज संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा मुझसे प्रेम करने वाली जनता के सपनों को साकार करने की कोशिश साल 2022 के सपनों की उड़ान बाकी है :-यू.डी. मिंज

विधायक यू.डी. मिंज के नए साल के 22 सपनों के साथ साल 2022 का आगाज संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा मुझसे प्रेम करने वाली जनता के सपनों को साकार करने की कोशिश साल 2022 के सपनों की उड़ान बाकी है :-यू.डी. मिंज
विधायक यू.डी. मिंज के नए साल के 22 सपनों के साथ साल 2022 का आगाज संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा मुझसे प्रेम करने वाली जनता के सपनों को साकार करने की कोशिश साल 2022 के सपनों की उड़ान बाकी है :-यू.डी. मिंज

विधायक यू.डी. मिंज के नए साल के 22 सपनों के साथ साल 2022 का आगाज संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा मुझसे प्रेम करने वाली जनता के सपनों को साकार करने की कोशिश साल 2022 के सपनों की उड़ान बाकी है :-यू.डी. मिंज

 जनता के लिए सपने देखने का साहस हर राजनेता में नई होता है, वर्षों बाद कोई एक ऐसा नेता राजनीतिक परिदृश्य में देखने मे आया है ,जो सिर्फ जनता के लिए सोंचते है ,उनके विकास के उड़ान के लिए काम करते हैं उनका नाम यू.डी. मिंज है जो जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के विधायक हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव हैं।

 उनकी सोंच दूरगामी है वे ऐसा काम करना चाहते है जो पीढियों तक अनवरत चलता रहे और क्षेत्र के लोग, उनके परिवार और सर्व समाज का निर्माण हो सके। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी परिकल्पना फलीभूत होती नजर आ रही है वे किसान परिवार से आते हैं और शिक्षा प्राप्त कर उनकी सोंच शिक्षा, कृषि पर्यटन ,एडवेंचर टूरिज्म, जैवविविधता, पर्यावरण,सिंचाई में क्षेत्र की स्थिति बदलने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ कर राजनीति में आये ,विधायक बने और सपने को साकार कर रहे हैं इसमें वे सफल भी हो रहे हैं।

 उन्होंने 2019 में क्षेत्र की जनता को कृषि महाविद्यालय की सौगात दी,2020 में उद्यानिकी महाविद्यालय, की स्वीकृति कराई है इन दोनों महाविद्यालय के अनुसंधान रिसर्च प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य में किसानों के साथ क्षेत्र की तक़दीर भी बदलेगी।इससे किसान समृद्ध होगा उससे जशपुर जिला एग्रो इको टूरिज्म की दिशा में ख्याति प्राप्त करेगा इस दिशा में यह शुरुआती प्रयास है ।

 इसके साथ उन्होंने क्षेत्र की सभी मुख्य मार्ग को ठीक करने का बीड़ा उठाया और सभी सड़कों को स्वीकृत करा कर काम भी आरम्भ करा दिया है। जिले में अभी 300 करोड़ के मुख्य सड़क, स्टेट हाईवे,पीएमजीएसवाई,एमएमजीवाईएस की सड़कें बन रही है जो क्षेत्र को पर्यटन की दिशा तय करने में मददगार होगा ।

जिले के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार गुणवत्ता शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुनकुरी विधान सभा में गुणवत्ता के पर्याय बन चुके संकल्प शिक्षण संस्थान का दूसरा केंद्र कुनकुरी में गत वर्ष प्रारंभ किया गया था । इस संस्थान के माध्यम से इस विधान सभा के मुख्य रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े जनजाति समुदाय के बच्चों को निश्चित ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारे पास वर्तमान में उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग करते हुए हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे और यही शिक्षा के लिए 2022 का हमारा सपना है।

पर्यटकों को आकर्षित करने वाटर एक्टिविटी के लिए स्पीड बोट, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, स्लीपिंग बोट आदि मयाली डेम में लगाया जा रहा है। वहीं, पानी और जमीन से हवा में पैरासिलिंग पर उड़ान की व्यवस्था विधायक यूडी मिंज के द्वारा की जा रही है। यहां हॉट एअर बलुन, पैरा ग्लाइडिंग की गतिविधियां भी आरंभ हो रही है। इसके स्थापित होने के बाद यहाँ पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा। पूरे मध्यभारत में जशपुर एक नए पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा जिसका श्रेय विधायक यूडी मिंज को जाता है उन्होंने जो कहा सो किया।

कृषि क्षेत्र में ग्रामीणों और किसानों को जागरूक करते हुए रबी की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया है जिसके लिए विभागीय प्रयास के पृथक उन्होंने किसानों को मक्का अरहर के बीज भी वितरण कराए इसके साथ ही उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 61 संयुक्त बाड़ी बनावा रहे हैं जिसमें किसान आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती करेंगे जिससे उनकी आमदनी चार गुना बढ़ेगा।

 संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का मानना है कि जशपुर के लोगों के बेहतर हित में यह लाल और नारंगी श्रेणी के संयंत्रों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के बजाय,हमें कृषि और प्राकृतिक संसाधन आधारित उद्योगों पर ध्यान की सलाह उन्होंने दी है ,क्योंकि यह क्षेत्र की जैव विविधता को पूरी तरह से खराब कर देगा । साथ ही यह हजारों स्थानीय जनजातियों की आजीविका को प्रभावित करेगा , जबकि दूसरी ओर कृषि खेती और प्राकृतिक संसाजनों से सबंधित अन्य औद्योगिक गतिविधियों से स्थानीय लोगों का नारी रोजगार पैदा होगा और साथ ही साथ जशपुर जिले के जैव विविधता संरक्षण में भी मदद मिलेगी ।

 निःसन्देह जशपुर जिले का भविष्य ऐसे जनप्रतिनिधियों के कारण अपना नाम विश्वपटल में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। इस को आधार रखकर अब 2022 के सपनों की उड़ान होगी इसी सपने के आधार पर संसदीय सचिव यूडी मिंज अपने विधानसभा की जनता को 2022 के लिए नए सपने और नए सौगात देने के लिए तैयार हैं जिसकी आस विधानसभा क्षेत्र की जनता लगाए बैठी है।

 साल 2022 के 22 सपने

 1मयाली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र स्थापित करना

2 जिले साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) को स्थापित करना*

 3संकल्प कुनकुरी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान कर एक मॉडल पेश करना जिसे राज्य के हर जिले में खोलना

 4 अधिक से अधिक किसानों के लिए सामुहिक उन्नत बाड़ी स्थापित करना

5क्षेत्र का किसानो के लिए भरपूर सिंचाई सुविधा का विकास

 6 रबी फसलों एवं दलहन तिलहन को बढ़ावा देकर तीन फसली कृषि लेने के लिए प्रोत्साहित करना

 7स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित करना

8 हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूलों में कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कैरियर बुकलेट सुलभ कराना

 9राम वन गमन पथ को जुड़वाकर जिले के राम वन गमन मार्ग में आने वाले पर्यटन क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयास

10नारायणपुर एवं फरसाबहार में महाविद्यालय

 11विष विरोधी संस्थान एवं बटरफ्लाई पार्क एवं हाथी संरक्षण अभ्यारण्य बादलखोल की स्थापना

 12कुनकुरी में जैव विविधता अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना

 13विलेज टूरिस्म को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन

14 सामुदायिक मत्स्य पालन के लिए बायोफ्लेक विधि की स्थापना

15सर्वांगीण विकास हेतु स्पोर्ट्स फीडर सेंटर /खेल अकादमी एवं कुनकुरी में सिंथेटिक हाकी एस्ट्रोटर्फ की स्थापना

 16 कुनकुरी में जनजातिय एकीकरण संग्रहालय की स्थापना

 17 तैराकी के क्षेत्र में प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने के लिए कुनकुरी में स्वमिंग पुल स्थापित करना

18 कुनकुरी में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तर अस्पताल का विस्तार

19जशपुर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना

20विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी अर्न्तगत तहसील मुख्यालय दुलदुला, कुनकुरी एवं फरसाबहार में शासकीय अधिकारी एंव कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण

21स्पंज आयरन या बिजली संयंत्रों जैसे लाल और नारंगी श्रेणी के संयंत्रों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के बजाय , हमें कृषि और प्राकृतिक संसाधन आधारित उद्योगों पर ध्यान देना चाहिए

22 स्वसहायता समूह के लिए क्लस्टर भवन निर्माण