विनायकपुर की बेटी का नवोदय विद्यालय में चयन

विनायकपुर की बेटी का नवोदय विद्यालय में चयन
विनायकपुर की बेटी का नवोदय विद्यालय में चयन

विनायकपुर की बेटी का नवोदय विद्यालय में चयन

समीपस्थ ग्राम विनायकपुर के शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर, संकुल केंद्र विनायकपुर से कीन्जल धनकर पिता योगेश धनकर का जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में कक्षा छठवीं अध्ययन हेतु चयन हुआ है। प्राथमिक शाला विनायकपुर के प्रधान पाठक श्रीमती भारती देशमुख एवं संकुल समन्वयक चन्द्रहास साहू द्वारा डाॅ.के.वी.राव(बीईओ दुर्ग) के मंशानुरूप कोचिंग व मार्गदर्शन दिया गया। विदित हो कि प्राथमिक शाला विनायकपुर से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अब तक तीन बच्चों का चयन हो चुका है। माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है लेकिन दृढ़ संकल्प से कक्षा पहिली से मेधावी कीन्जल ने कोरोनाकाल में परिश्रम कर सफलता प्राप्त की। विषम परिस्थितियों में शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़कर समुदाय को एक राह दिखाई। किन्जल की शानदार सफलता पर गोविंद साव(बीआरसीसी दुर्ग),बी.के.गंगराले (संकुल प्राचार्य),चन्द्रहास साहू (संकुल समन्वय),सीमा शिवरामवार(MS प्रधान पाठक),भारती देशमुख (PS प्रभारी प्रधानपाठक) मनीष चन्द्राकर (जनपद सदस्य), ईश्वरलाल देशमुख,ललिताभूषण गजपाल(सरपंच),सात्यिकि देवांगन (उपसरपंच), मोतीलाल मार्कण्डेय,विजेता सुर्यवंशी, तेजेन्द्र हिरवानी, परमिला गजपाल,चमेली ठाकुर,नरेश गायकवाड़, पंचराम देवांगन, जितेन्द्रसिंह तोमर,छबिना उइके, ललित देशमुख, दिनेश देशमुख,एवं समस्त शाला परिवार, विनायकपुर ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हर्ष व्यक्त किये।