गुरू घासीदास सेवा समिति का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित

गुरू घासीदास सेवा समिति का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित
गुरू घासीदास सेवा समिति का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित
गुरू घासीदास सेवा समिति का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित

गुरू घासीदास सेवा समिति का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित

भिलाई। गुरू घासीदास सेवा समिति, सेक्टर 6 भिलाई, दुर्ग संभाग के प्रतिष्ठित संस्था में एक है तथा सतनाम भवन प्रदेश में समाज के अतिविशिष्ट धामों में से एक है जहाँ सतनाम धर्म के हजारों परिवार एवं लाखों अनुयायियों द्वारा गुरूगद्दी की पूजा अर्चना की जाती रही है। यहां समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकरिणी का चुनाव जनवरी माह में होना था,जिसपर सभी पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था और चुनाव 16 जनवरी को होना था जिसपर वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण कलेक्टर दुर्ग ने आगामी आदेश तक रोक लगा दिया है।

विदित हो की गत 18 दिसम्बर को सतनाम भवन में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में भारत सरकार में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में व छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.मुकेश कुमार वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज को संबोधित किया था। मुख्य अतिथि से समाज के प्रतिनिधि द्वारिका चंद्रवंशी(गुरूजी) व किशोर कुमार भारद्वाज ने प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक युवाओं को शिक्षाधानी भिलाई टाउनशिप में निःशुल्क शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 50-50 सीटर क्षमता वाले बालक व बालिका ट्रांजिट छात्रावास, एक केन्द्रीय पुस्तकालय सह आडोटोरियम का निर्माण शहर के हृदयस्थल सिविक सेंटर भिलाई से लगी शैक्षणिक वातावरण युक्त भूमि पर व सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 2 एकड़ भूमि सतनाम भवन परिसर से लगी हुई मांग किया था जिसे केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सभी मांगों को पूरा करने का घोषणा मंच से उद्बोधन के दौरान किया और मंच से ही भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी आनिर्बान दासगुप्ता को तलब कर मांग अनुसार सभी बिन्दुओं का तत्काल क्रियान्वयन करने निर्देशित किया । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ.वर्मा ने समाज में होने वाले सार्वजनिक निर्माण एवं अधोसंरचना कार्यों के ड्राइंग-डिजाइन विश्वविद्यालय परिवार की ओर से किये जाने की घोषणा की जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों को एक प्रोजेक्ट मिल सके व विश्वविद्यालय का सामाजिक सहभागिता भी हो सके जिसपर समाज के हजारों लोगों ने केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री व कुलपति का आभार व्यक्त किया।

गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई हमेशा ही बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए जनसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेता रहा हैं।वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण में मास्क सेनेटाइजर वितरण ,चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरण ,निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सह निःशुल्क औषधि वितरण या वृहद पौधेरोपण सहित शैक्षणिक एवं कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन जिसका लाभ समस्त मानव समुदाय को मिलता रहा है और समाज के इन कार्यक्रमों से मानवता ,सेवा,एकता सहित भाईचारे का भाव सभी के लिए अनुकरणीय रहा है।