अवैध कारोबारियों की खैर नहीँ जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध कारोबारियों की खैर नहीँ जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
अवैध कारोबारियों की खैर नहीँ जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध कारोबारियों की खैर नहीँ जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

राजनांदगांव//अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी युवक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं CSP गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

 अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में शक्ति सिंह चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापापारी की कार्यवाही किया गया। 

विस्तृत जानकारी शंकरपुर शीतला मन्दिर के पीछे गली वार्ड नं. 09 निवासी बैशाखीन बाई देवांगन पति स्वर्गीय बनवारी लाल देवांगन 45 वर्ष अवैध रूप से शराब बेचने के लिये अत्यधिक मात्रा में शराब छूपा कर रखी थी।

जिसे चिखली चौकी प्रभारी शक्तिसिंह की विशेष टीम द्वारा छापामारी करने पर 06 बोतल Cindicate अंग्रेजी शराब 08 बोतल Golden Gowa अंग्रेजी शराब, 09 बोतल Gowa स्पेशल अंग्रेजी शराब,05 अध्धी Golden Gowa अंग्रेजी शराब एवं 06 पौव्वा Gowa स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 20,205 /-ML कुल कीमत 10,970/ रुपये मिलने पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया। बाद में न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्तिसिंह,उप निरीक्षक टोहनलाल साहू आरक्षक 1439 गिरिजाशंकर देवांगन, 1224 राजकुमार बंजारा,महिला आरक्षक 796 राधिका साहू का विशिष्ट योगदान रहा।