किसानों में हर्ष ATM भूमिपूजन संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद द्वारा किया गया

किसानों में हर्ष ATM भूमिपूजन   संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद द्वारा किया गया
किसानों में हर्ष ATM भूमिपूजन   संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद द्वारा किया गया
किसानों में हर्ष ATM भूमिपूजन   संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद द्वारा किया गया

किसानों में हर्ष ATM भूमिपूजन संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के करकमलों द्वारा सम्पन्न

 अर्जुन्दा- अर्जुन्दा जिला सहकारी बैंक में एटीएम के लिए कक्ष लगाने के लिए गुरुवार को संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने भूमिपूजन किया ।इस दौरान संसदीय सचिव ने अर्जुन्दा केंद्रीय सहकारी बैंक का औचक निरीक्षण किया जहाँ शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण साहू एवं स्टाफ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।वही ससदीय सचिव ने उपस्थित किसानों की समस्याएं भी सुनी। बता दे कि अर्जुन्दा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों की लगने वाली भीड़ को कम करने और अन्य बैंकों की उपभोक्ताओंं की तरह ही उन्हें भी एटीएम का लाभ पहुुंचाने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम कक्ष के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया ।एटीएम नही लगने के कारण धान की बिक्री के बाद किसानों को रुपए निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है । इसलिए प्रबंधन के द्वारा एटीएम कक्ष के निर्माण कराया जाएगा।अर्जुन्दा में धान खरीदी शुरू होने के बाद किसानों की भीड़ बैंक में बढऩे लगी है। जिला सहकारी बैंक में भी किसान रकम निकालने पहुंच रहे हैं। हालांकि अन्य बैंकों में एटीएम की सुविधा होने से वहां के किसानों को इतनी परेशानी नहीं हो रही है। जितनी जिला सहकारी बैंक के किसानों को हो रही है, क्योंकि यहां भुगतान के लिए किसानों को काफी इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब एटीएम के लिए भूमिपूजन हुआ है जल्द ही एटीएम मशीन लगाई जाएगी जिससे किसानों को पैसा निकालने में राहत मिलेगी।इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक श्रीमती किरण साहू,कोडेवा बैक के प्रबंधक दिलीप साहू,सालिकराम कुंभकार,लेखराम देशमुख,विनोद सोनी,टेकराम,दिलीप साहू,मुक्तावन देशलहरा,संतोष साहू,हिरामन सिन्हा सहित बड़ी सख्या में किसान शामिल थे।